मुख्यमंत्री द्वारा गड्ढा मुक्त सड़क देने का फरमान बेअसर

मुख्यमंत्री द्वारा गड्ढा मुक्त सड़क देने का फरमान  बेअसर

रामनगर बघेलवा मार्ग पर 5 वर्ष पूर्व गिराया गया पत्थर लोगों को कर रहा घायल और नहीं बना सड़क जयदीप शुक्ला के साथ यज्ञनारायण त्रिपाठी की रिपोर्ट मोतीगंज,गोण्डा-प्रदेश सरकार द्वारा कहा गया था कि दिसंबर 2019 तक सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएगी लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते क्षेत्र की कई सड़कें गड्ढा मुक्त एवं

रामनगर बघेलवा मार्ग पर 5 वर्ष पूर्व गिराया गया पत्थर लोगों को कर रहा घायल और नहीं बना सड़क

जयदीप शुक्ला के साथ यज्ञनारायण त्रिपाठी की रिपोर्ट

मोतीगंज,गोण्डा-
प्रदेश सरकार द्वारा कहा गया था कि दिसंबर 2019 तक सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएगी लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते क्षेत्र की कई सड़कें गड्ढा मुक्त एवं पत्थर युक्त बनी हुई है जिनको झांकने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा।

इसका जीता जागता एक मामला प्रकाश में आया है की झंझरी विकासखंड के ग्राम पंचायत खिरई खिरवा के मजरा बघेलवा के पास बने प्रधानमंत्री सड़क को जोड़ने वाली रामनगर बनकट मार्ग वर्ष 2015 से पत्थर युक्त सड़क पड़ा हुआ है। ठेकेदार द्वारा पत्थर बिछाए जाने के बाद अब तक कोई देखने नहीं आया।

यह सड़क विधानसभा सदर गोंडा के ग्राम सभा रामनगर बनकट से बघेलावा प्रधानमंत्री सड़क को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग है इसी मार्ग से लोग मोतीगंज बाजार से खिरई खिरवा बघेलवा सिसवारिया पांडेय बाजार बरुआचक स्टेशन को जोड़ती है।

और इसी मार्ग से लोग मोतीगंज से वरूआचक होते हुए गोंडा जिला मुख्यालय तक जाते हैं इस मार्ग पर वर्ष 2015 सेपत्थर और गिट्टी गिराई गई थी जो इधर-उधर बिखरा हुआ है जिससे उक्त रास्ते से आने जाने वाले लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं खिरई खिरवा गांव निवासी अशोक कुमार मिश्र 18 जनवरी को अपने मोटरसाइकिल द्वारा गोंडा से खिरई खिरवा गांव आ रहे थे। की इस मार्ग पर पड़े बड़े-बड़े पत्थरों में फंसकर उनकी मोटरसाइकिल गिर गई जिससे पैरमैं काफी चोटे आई तथा मोटरसाइकिल के आगे का शीशा साइड लाइट कई अन्य सामान टूट गए जिसे हजारों रुपए का नुकसान हुआ पैर में चोट लगने के कारण चलने फिरने में काफी परेशानी होती रही।

उन्होंने बताया कि मैं कोई नया नहीं हूं जो इस पर चोटिल होकर गिरा हूं मुझसे पहले भी कई लोग इस उजड़े हुए सड़क पर पत्थर में फंसकर गिरकर चोटिल हो चुके हैं उन्होंने बताया गत दिनों तरबगंज निवासी एक व्यक्ति रास्ते से अपने रिश्तेदारी मैं बाइक से जा रहा था की इन्हीं पत्थरों में फंसकर बाइक सहित गिर गया, जिससे उसके सिर वह पांव में काफी चोटें आई काफी समय तक बेहोश पड़ा रहा जिसे पड़ोस में गाय भैंस चरा रहे चरवाहों ने बिहोशी हालत में उसे उठाकर डॉक्टर के यहां ले गए उसका इलाज कराया काफी समय बाद उसके होश आया उसके बाद ठीक होने पर रिश्तेदारी में जा सका।

भुक्तभोगी खिरई खिरवा गांव निवासी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार 19 जनवरी को शाम 5:00 बजे मैंने दूरभाष पर जिला अधिकारी गोंडा के मोबाइल पर इसकी शिकायत की है। उन्होंने बताया कि मुझे आशा है कि जिला अधिकारी महोदय इस पर संज्ञान लेंगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel