विद्यालय तक नहीं है जाने का रास्ता
विद्यालय तक नहीं है जाने का रास्ता
गंदे पानी से होकर आने जाने को विवश शिक्षक व छात्र
रिपोर्ट-आनन्द मोहन
स्वतंत्र प्रभात
टाण्डा अम्बेडकर नगर। बसखारी विकासखंड के नारायनपुर मुंडेरा प्राथमिक विद्यालय तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं इससे शिक्षकों के साथ स्कूल खुलने पर छात्रों को काफी दिक्कत होती है। इस विद्यालय तक पहुंचने का कोई समुचित रास्ता न होने से इन दिनों शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिम्मेदारों का इस तरफ ध्यान न होने से लंबे समय से इसकी अनदेखी की गई। जिसका खामियाजा आज भुगतना पड़ रहा है वैकल्पिक तौर पर एक निजी बाग से होकर आना-जाना पड़ रहा है।
बारिश के दिनों बाग में पानी भर जाने से यह समस्या और बढ़ जाती हैं और बाउंड्री वाल न होने की दशा में शरारती तत्वों द्वारा विद्यालय भवन को क्षति पहुंचाने के साथ-साथ गंदगी फैलाने की समस्या बनी हुई है। प्रधानाध्यपिका शाहीन बानो ने बताया की शिक्षकों व छात्रों को पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है। हैंडवाश यूनिट व हैंडपंप तथा विद्यालय भवन को शरारती तत्वों द्वारा क्षति पहुंचाने के साथ साथ गंदगी फैलाई जा रही है। इस समस्या से निजात मांग की है
Comment List