अरुणाचल में भयंकर सड़क दुर्घटना 4 लोगों की मृत्यु

अरुणाचल में भयंकर सड़क दुर्घटना 4 लोगों की मृत्यु

अरुणाचल में भयंकर सड़क दुर्घटना 4 लोगों की मृत्यु


भयंकर दुर्घटना में डम्पर हुई चकनाचूर। 

असम धेमाजी जिले से संजय नाथ की खास रिपोर्ट- 20 जून। 

  शनिवार को, सिलापथार  से अरुणाचल प्रदेश के ची-यामी जिले की ओर जा रहे एक डंपर ने नियंत्रण खो कर पहाड़ी से कई सौ फीट नीचे गिरने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।  पता चला है कि दुर्घटना में सिलापथार के अकाजान गांव के महेश ताए, कुलाजान पंचायत के बाली अयान गांव के लिलिंद्र मिली, चिमेन चापरी के चमकोंग गांव के बाबू बसुमतारी और अरुणाचल प्रदेश की एक महिला की मौत हो गई.

भयंकर दुर्घटना में डम्पर हुई चकनाचूर

                      पट्टर और बालू ले जा रहे डम्पर में कुल 4 लोग एक साथ यात्रा कर रहे थे तभी अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठे और कई सौ फीट नीचे गिरते ही डंपर वाहन कुचल जाते है।  अरुणाचल प्रदेश पुलिस और स्थानीय लोगों ने  दुर्घटना के पीड़ितों के शवों को  देखा है, हालांकि वे शवों को निकालने में सक्षम नहीं हुए क्योंकि वे पहाड़ के निसले हिस्से के में फंसे हुए हैं। 


           पता चला है कि इस सड़क हादसे में सिलापथार के 3 लोगों की जान चली गई।मृतकों की घर मे अवर्णनीय हालात है। इस दुर्घटना से इलाके में दुख की माहल है।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel