पप्पू मांझी जिलाध्यक्ष और संदीप मांझी जिला महामंत्री बनें

पप्पू मांझी जिलाध्यक्ष और संदीप मांझी जिला महामंत्री बनें

अम्बेडकरनगर। ’प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मझवार (माझी) समिति आमसभा बैठक एवं जिला इकाई गठन कार्यक्रम राजीव गांधी प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर में सभाध्यक्ष सुभाष मांझी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद मझवार विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र मांझी के निर्देशन में चुनाव हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष पप्पू मांझी,जिला महामंत्री संदीप कुमार

अम्बेडकरनगर। ’प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मझवार (माझी) समिति आमसभा बैठक एवं जिला इकाई गठन कार्यक्रम राजीव गांधी प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर में सभाध्यक्ष सुभाष मांझी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद मझवार विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र मांझी के निर्देशन में चुनाव हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष पप्पू मांझी,जिला महामंत्री संदीप कुमार मांझी एवं जिलाउपाध्यक्ष जगन्नाथ मांझी, अवनीश मांझी सभी लोग निर्विरोध निर्वाचित हुए।’


’सभा का संचालन कर रहे प्रदेश महामंत्री अध्यापक अवधेश मांझी और सभा को प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल मांझी,प्रदेश संगठन मंत्री कैलाश मांझी,अध्यापक अवधेश मांझी,रुक्मेश मांझी,सुरेन्द्र मांझी उनियार, दयाराम मांझी पूर्व प्रधान ,विश्राम मांझी आदि वक्ताओं ने समाज को शिक्षा की राह पर और अपनी मूलभूत समस्या जाति प्रमाणपत्र आदि विषयों को रखते हुए सभा को संबोधित किया।नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष पप्पू मांझी ने कहा कि समाज की लड़ाई में मैं कभी पीछे हटने वाला नहीं हूं और नव निर्वाचित महामंत्री संदीप कुमार मांझी ने कहा कि समाज को संगठित करते हुए समाज को आगे की दिशा में ले जाने का काम करंगे।

आम सभा बैठक में मुख्यरूप से गोरखपुर जिलाध्यक्ष अनुराग मंझवार,राधेश्याम मांझी,अमित मांझी,राकेश मांझी,सुरेन्द्र मांझी,राम जन्म मांझी,राम बदल मांझी,शिवपूजन मांझी,वृजेश मांझी,रोहित मांझी,कृष्णा मांझी,महेश मांझी,गोपाल मांझी,पिंटू मांझी,दीपचंद, ओमप्रकाश, संतोष मांझी,अरविंद ,उमंग मांझी ,वीरेन्द्र मांझी,मोनू,सुनील मांझी,शेषांत माझी सहित सैकड़ों स्वजातीय बंधु उपस्थित रहें। सभाध्यक्ष सुभाष मांझी ने सभी आये अतिथियों को आभार प्रकट करते हुये सभा का समापन किया ।’

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|