महाराजगंज : निजी आवास पर दबंगों द्वारा कब्जा करने की कोशिश नाकाम, विडियों आया सामने 

थानाध्यक्ष कोल्हुई बोले : दोनो पक्षों को थाने बुलाकर की जा रही आवश्यक कार्रवाई

महाराजगंज : निजी आवास पर दबंगों द्वारा कब्जा करने की कोशिश  नाकाम,  विडियों आया सामने 

सर्वेश प्रताप गुप्ता , ब्यूरो चीफ

महराजगंज। जनपद के कोल्हुई कस्बे में एक निजी मकान पर कुछ लोगों द्वारा धावा बोलकर मकान पर कब्जा करने की कोशिश की गई। पुलिस को सूचना देने पर देर से पहुंची पुलिस ने कई लोगों को उठाया, थाने पर लाकर पूछताछ कर रही है ।
मामला कस्बे में बृजमनगंज रोड पर टैक्सी स्टैंड के पास की है जैसे बताया जा रहा है कि एक पूर्व सिपाही जमीन लेकर मकान बनवा के पचीसो साल से रह रहा है, पूर्व सिपाही की तो पहले ही मृत्यु हो चुकी है, लेकिन सिपाही के परिवार उक्त मकान में रह रहे है। इस मकान को कब्जा करने वाले लोगों ने पूर्व विक्रेता से रजिस्ट्री करवा लिया था और उक्त मकान का खारिज दाखिल भी करा लिया है। ऐसी स्थिति में कई बार दबंगई के बल पर कब्जा करने की कोशिश की गई, लेकिन ये लोग नाकाम रहे । उस समय भी पीड़ित द्वारा कोल्हुई थाना में तहरीर दिया गया था । कोई ठोस नतीजा नही निकलने से आज फिर दिन दहाड़े सरेआम शटर तोड़कर मकान कब्जा करने की कोशिश की गई ।
गुरुवार को मामला उस समय और बढ़ गया जब दर्जनों लोगों ने उक्त मकान पर धावा बोलकर शटर तोड़ने लगे। 
वही कपड़ा जलते विडियो भी सामने आया है । मकान मालिक के साथ मारपीट भी की गई । पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो कई लोगों को उठाकर थाने पर ले आई । वही मकान मालिकिन सरिता देवी का कहना है कि वह खुस्की बैनामा पर जमीन ली थी और मकान भी बनवा कर 25 - 30 साल से रह रही है । बीच में कुछ साल पूर्व पुराने विक्रेता से यह लोग चुपके से पैसे की लालच लेकर मकान लिखवा लिए है और आज धावा बोलकर मुझे घसीट कर बाहर कर रहे है । सरिता ने यह भी बताया कि पूरा मामला दीवानी कचहरी में चल रहा है लेकिन यह लोग कानून को हाथ में लेकर उसके घर पर डकैती डालने जैसा काम किए हैं, और मेरा शटर तोड़कर घर में घुस गए है। पूरे वारदात की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वापरल हो रहा है । 
आप विडियों में साफ तौर से देख सकते है की किस तरह से एक महिला को घसीट कर बाहर निकाला जा रहा । इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कोल्हुई ने बताया की दोनो पक्षों को थाने बुलाकर अवश्यक कार्रवाई की जा रही ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|