फ्लिपकार्ट के गोदाम में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार
On
मुखबिर की खास सूचना पर चोरी की सामान के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है- सीओ
महराजगंज।
नौतनवा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात फ्लिपकार्ट आनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के डिलीवरी गोदाम में हुए भीषण चोरी के मामले में पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक उक्त चोरी की घटना में गोदाम में तैनात कर्मचारियों की मिलीभगत से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है तथा पुलिस ने इस मामले में गोदाम के इंचार्ज समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक बोरे में 74 मोबाइल फोन, दो लैपटाप, दो इयर बड्स, एक अदद शहद डब्बा, एक बण्डल में डिजीटल लाकर, एक अदद सीसीटीवी कैमरा, 10,27,440 भारतीय रूपये, 3808 रूपए भारतीय सिक्के, 30075 रूपए नेपाली करेंसी बरामद किया।
वहीं पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान प्रिंस मझवार पुत्र सुग्रीम निवासी वार्ड 14 गौतमबुद्ध नगर कस्बा व थाना नौतनवा, सतीश विश्वकर्मा पुत्र पूनम चन्द्र विश्वकर्मा निवासी ग्राम भगवानपुर थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर, दिलीप यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी वार्ड- 04 विष्णुपुरी कस्बा नौतनवा थाना नौतनवा, कार्तिक जायसवाल पुत्र अश्वनी जायसवाल निवासी वार्ड-13 महेन्द्र नगर पुराना थाना भवन रोड कस्बा व थाना नौतनवां के रूप में हुई।
इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय, उपनिरीक्षक स्वतंत्र सिह, प्रभारी एसओजी टीममें उपनिरीक्षक मनोज कुमार, उमेश कुमार प्रभारी स्वाट टीम, अनघ कुमार यादव प्रभारी सर्विलान्स सेल, ओमप्रकाश गुप्ता, कांस्टेबल संदीप मौर्या, संदीप कुमार गौतम, संदीप कुमार निषाद, मृत्युजय तिवारी समेत अन्य पुलिस टीम मौजूद रही।
इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी नौतनवां अनुज सिंह ने बताया कि मुखबिर की खास सूचना पर चोरी की सामान के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
About The Author
Post Comment
आपका शहर
नया वर्ष इफको में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
02 Jan 2025 11:48:01
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी इफको फूलपुर में नव वर्ष का स्वागत हर्षोल्लास से किया गया। प्रबंध निदेशक डॉ...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List