विद्युत विभाग की टीम ने मार्निंग रेड में पकड़ी विद्युत चोरी, एसडीओ विद्युत साथ में रहे मौजूद

स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर, अयोध्या।उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन की टीम ने रविवार को कुमारगंज के एस डी ओ संतोष कुमार और जेई ने मॉर्निंग रेड में सात लोगो की विद्युत चोरी पकड़ी है कुमारगंज उपकेंद्र से निकलने वाले पोषक के गांव पूरे तोर बरौली में सोनपति,उदय राज,कटघरा में दया शंकर,विनय शंकर, जटा शंकर का बकाए बिल पर एक माह पहले लाइन काटी गई थी जिसे रविवार को विद्युत विभाग ने इन लोगो के घर छापा मारकर बिना बिल का भुगतान किए लाइन चलाते पाए गए।वही पूरे तोर में प्रवेश कुमार और अकमा में जगदीश कुमार के द्वारा बिना कनेक्शन के लाइन चलाते पाए गए। वही जेई बलनाथ ने इन लोगो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है अधिशाषी अभियंता सत्य नारायण ने बताया कि सभी उपकेंद्रो के जेई और एस डी ओ को मार्निग रेड के तहत विद्युत चोरी पकड़ने और राजस्व वसूली में वृद्धि करत को कहा गया है कुमारगंज में रविवार को सात लोगो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List