नौकरी, ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर प्रॉपर्टी डीलिंग में करोड़ों का फ़्रॉड करके फरार भूमाफिया सरगना विजय गुरु उर्फ़ स्वामी विजयानन्द

स्वतंत्र प्रभात
सूत्रों के हवाले खबर मिल रही है कि सिद्धार्थनगर के बांसी कोर्ट से एन0बी0डब्लू0 जारी होने के बाद हिस्ट्रीसीटर तांत्रिक भूमाफिया विजय गुरु उर्फ़ स्वामी विजयानन्द फरार हो गया। विजय गुरु और उसके सहयोगियों पर अब तक प्रदेश भर में तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। अपराध की दुनिया में कदम रखने वाला तांत्रिक विजय गुरु एक शातिर अपराधी बन चुका है, पिछले दो वर्ष पूर्व गैंगरेप के आरोप में सोनभद्र तथा लखनऊ जेल में निरुद्ध रहते हुए कई बड़े अपराधियों जैसे जीवा, मुन्ना बजरंगी व मुख़्तार अंसारी से भी सम्बन्ध रखने लगा था।
3-3 शादियां करने के बाद कुछ तलाक अर्जी भी जौनपुर कोर्ट में डाल रखा है। तांत्रिक के भेष में रहने वाला विजय गुरु पहले लोगों को कुंडली दोष व धार्मिक प्रपंच के जरिये अपने जाल में फंसाता है और फिर उनका ज़मीन, मकान व गाड़ी हड़पकर उनको अपना शिकार बनाता है। लखनऊ में चंद्रा अपार्टमेंट हुसैनगंज इलाके में अपने आपराधिक रसूख के चलते व्यवसायी संदीप बजाज का फ्लैट कब्ज़ा कर लिया है, किसी व्यवसायी की गाड़ी और ज़मीन भी हथिया लिया है। स्वयं को सीएम की अध्यात्मिक गुरु बताते हुए अधिकारियों से पीड़ितों व असहायों को प्रताड़ित करवाता रहता है।
तांत्रिक विजय गुरु के सहयोगी व शिष्य इसकी पूरी मदद करते हैं शाजिस करके फ़साने में सहयोग करने वाले युवक-युवतियाँ हिस्ट्रीसीटर शोभित सोनी जो अयोध्या जिले का रहने वाला है ड्राइवर रहते हुए अपने पिता का सहयोग करते हुए गोण्डा जनपद में सोने की दुकान पर गिरवी रखे गरीबों के जेवरात बेचकर भागा हुआ है जो अपनी करीबी महिलाओं से व्यापारियों पर फ़र्ज़ी मुक़दमे लगवा कर रूपये ऐंठता है विजय गुरु का राजदार है इसके गैंग में मोती देवी उर्फ़ ख़ुशी तिवारी शोभित सोनी की दूसरी पत्नी के नाम से जानी जाती है, सोनी पाल, शशि मिश्रा, बिन्दु देवी, इंदु देवी, सतीश पाठक तथा इन सभी को संरक्षण प्रदान करने वाला नवीन गुप्ता भी एक शातिर अपराधी है।
जिनका सरगना विजय गुरु है। इन सभी पर धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग, जलसाजी, रंगदारी, मारपीट, लूट, छेड़छाड़ तथा बलात्कार सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। नवीन गुप्ता, सतीश पाठक शोभित सोनी के द्वारा विजय गुरु के जाल मे इन महिलाओं के जरिये ही फंसाया जाता है फिर मोटी रकम की मांग की जाती है न देने पर उन्हें झूठे मुकदमों में फसाया जाता है। भूमाफिया विजय गुरु व अन्य उन्नाव तथा बाराबंकी में प्लॉट, ज़मीन व नौकरी के नाम पर करोडों लेकर फरार हैं जिन पर मुकदमे दर्ज है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List