दारोगा पर  छेड़खानी का आरोप , पीड़िता ने मचाया शोर तो ग्रामीणों ने जमकर पीटा

दारोगा पर  छेड़खानी का आरोप , पीड़िता ने मचाया शोर तो ग्रामीणों ने जमकर पीटा

स्वतंत्र प्रभात


बीकापुर, अयोध्या।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में जहां एक गैंगरेप पीड़िता का बयान लेने गए दरोगा पर पीड़ित महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
 बता दें कि दरोगा पर गैंगरेप पीड़िता से छेड़खानी करने का बड़ा आरोप लगा है। रविवार को हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों ने सादी वर्दी में गए दरोगा की जमकर पिटाई कर दी। जिसकी जानकारी के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस दरोगा को लेकर थाने ले आई उसके बाद मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पुलिस की सुरक्षा में लाया गया। इस मामले में आरोपी दरोगा के पी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कोछा गांव का है। जहां  इनायतनागर थाने में तैनात दरोगा के.पी. यादव एक गैंगरैप पीड़िता से बयान लेने गए थे। दरोगा न तो वर्दी में गए और न ही महिला से बयान लेते समय महिला सिपाही ही अपने साथ ले गए। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताया जाता है कि महिला से अकेले में बयान लेते समय दरोगा ने छेड़खानी और अश्लील हरकत शुरू कर दी। जिसके बाद महिला ने शोर मचाया तो ग्रामीण जमा हो गए और शादी वर्दी में अकेले गए दरोगा  की पिटाई कर दी। इस घटना की सूचना पाकर स्थानीय बीकापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दरोगा  को बीकापुर थाने ले आई उसके बाद मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पुलिस की सुरक्षा में ले जाया गया । जहां उनका उपचार और मेडिकल हुआ। इस मामले में आरोपी दरोगा के. पी .यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की लिखा पढ़ी की जा रही है। मामले में जब क्षेत्राधिकारी पुलिस राजेश तिवारी से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा उक्त मामले की जानकारी एसपीआरए अयोध्या देंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel