खाना बनाते समय छप्पर में लगी आग से तीन परिवारों के घर की पूरी गृहस्थी जलकर खाक
On

स्वतंत्र प्रभात-
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के बरीबरा कुटी मजरे मऊ गर्बी में चूल्हे की लपटों से उड़ी चिंगारिओं ने भयंकर अग्निकांड का रूप धारण कर लिया, और देखते ही देखते आग का तांडव ऐसा मचा कि, 3 परिवारों की पूरी घर गृहस्ती जलकर खाक हो गई, साथ ही छप्पर के नीचे बंधी 18 बकरियां भी जलकर स्वाहा हो गई। अग्निकांड की सूचना पर एकत्रित ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से घटना को और विकराल रूप धारण करने से रोका। खबर मिलते ही महराजगंज कोतवाल श्याम कुमार पाल, उप निरीक्षक अनिल सिंह यादव के अलावा क्षेत्रीय लेखपाल विवेक प्रताप सिंह आदि मौके पर पहुंचे। मामले से 3 घरों में मातम पसर गया है।
आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर में लगभग 12:00 बजे गांव निवासिनी रंपता पत्नी भूखन अपने चूल्हे में लकड़ियों को जलाकर खाना बना रही थी। बताते हैं कि, आग से उठी चिंगारियां छप्पर तक पहुंच गई और छप्पर धू-धू कर जलने लगा। घटना के वक्त घर के बाकी लोग बाहर खेतों में गए हुए थे।
रंपता के चिल्लाने पर जब तक लोग एकत्र होते आग भीषण रूप धारण कर चुकी थी, और देखते ही देखते आग ने बगल के सर्वेश कुमार और ईश्वर दीन के घरों को भी लपेटे में ले लिया। जब तक ग्रामीण बाल्टियों और ट्यूबवेल के पानी से आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक आग के प्रचंड रूप ने पड़ोस में रखें बंगले जिसमें 18 बकरियां बंधी हुई थी, को भी अपने लपेटे में ले लिया, जिससे उसमें बंधी 18 बकरियां जलकर मर गई।
सूचना मिलने पर महराजगंज कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, और आग को आगे बढ़ने से रुकवाने में ग्रामीणों की मदद की। जबकि उप जिलाधिकारी के निर्देश पर हल्का लेखपाल विवेक प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे, और घटना का आकलन कर रिपोर्ट शीघ्र ही उच्चाधिकारियों को देने की बात कही है। इस अग्निकांड की घटना में लगभग 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

17 Mar 2025 13:33:06
बस्ती। जिले में शहर में होली की तैयारियों के बीच, 'साथी हाथ बढ़ाना' ट्रस्ट ने एक नेक काम करके समाजसेवा...
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
17 Mar 2025 15:22:42
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...
Online Channel

शिक्षा

Comment List