मतगणना को सकुशल, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने हेतु बैठक सम्पन्न

मतगणना को सकुशल, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने हेतु बैठक सम्पन्न

 

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के मतगणना को सकुशल, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने हेतु बैठक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। बैठक के दौरान डी सी एन आर एल एम आर बी यादव तथा उपायुक्त उघोग आशुतोष सहाय पाठक द्वारा मतगणना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मतगणना कार्मिकों , पर्यवेक्क, मतगणना अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी को विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के संबंध में स्पष्ट रूप से बताया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की मतगणना को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से पूर्ण कराया जाए।

इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार  आज प्रातः 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ की जाएगी। नगर पालिका परिषद अकबरपुर का मतगणना स्थल लोहिया भवन अंबेडकरनगर, नगर पालिका परिषद जलालपुर का मतगणना स्थल नरेंद्र देव इंटर कॉलेज जलालपुर ,नगर पालिका परिषद टांडा का मतगणना स्थल टी एन पी जी कॉलेज टांडा,नगर पंचायत इल्तिफातगंज का मतगणना स्थल होबर्ट त्रिलोकनाथ इंटर कॉलेज टांडा , नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा का मतगणना स्थल होबर्ट त्रिलोकनाथ इंटर कॉलेज टांडा , नगर पंचायत जहांगीरगंज का मतगणना स्थल एस डी मदर इंटर कॉलेज अन्नापुर आलापुर, नगर पंचायत राजेसुलतानपुर का मतगणना स्थल एस डी मदर इंटर कॉलेज अन्नापुर आलापुर निर्धारित किया गया है।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी  उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, मतगणना अधिकारी, आर ओ ए आर ओ, अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel