पी आर वी पुलिस ने गहरे कुये मे गिरी गाय की बचायी जान
हैदरगढ बाराबकी -
सुबेहा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत छिटनापुर मजरे सड़वा गांव मे रविवार की सुबह अचानक एक छुत्टा गाय गहरे कुये मे गिर पड़ी इसकी सूचना के बाद ग्रामीणो मे हड़कम्प मच गया और लोगो की भारी भीड जमा हो गयी और
मामले की सूचना डायल 112 पुलिस व फायर ब्रिगेड कर्मचारी को भी दी गयी सूचना पाकर मौके पहुची पी आर वी पुलिस ने अपना रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया और घंटो चली कड़ी मसक्कत के बाद गाय
को सुरक्षित कुये से बाहर निकाल लिया गया । जानकारी के मुताबिक गांव निवासी राजकरन पुत्र गंगासरन रावत के दरवाजे पर काफी पुराना कुआ है
जो करीब 20 फिट गहरा बताया जा रहा है जिसमे पानी भी भरा हुआ है लेकिन आसपास सुरक्षा के कोई इन्तजाम नही है रविवार की भोर सुबह एक छुत्टा गया इसी गहरे कुये मे गिर गयी जिसके बाद हडकंप मच गया मौके पर लोगो की भारी भीड जमा हो गयी कुये के अन्दर देखा तो गाय जीवित थी मामले की सूचना डायल 112 पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गयी सूचना मिलने के बाद हेड कांस्टेबल अफरोज अहमद ,कांस्टेबल किशन चौहान, चालक राकेश यादव सक्रियता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया
फिर ग्रामीणों के सहयोग से कुये मे पानी भरकर रस्सी के सहारे धीरे धीरे उसे ऊपर लाकर सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया गया जिससे उसकी जान बचायी जा सकी ।फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी मौके पर पहुचते लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने गाय को सुरक्षित कुये से बाहर निकाल लिया था जिसके बाद वापस चले गये ।
गाय को सुरक्षित निकाल कर उसकी जान बचाकर मानवता की मिशाल कायम करने वाले हेड कांस्टेबल अफरोज अहमद व उनकी टीम की ग्रामीणो के बीच जमकर सराहना की जा रही है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List