नहाने के दौरान बालक तालाब में डूबा

नहाने के दौरान बालक तालाब में डूबा

 

स्वतंत्र प्रभात 
राहुल जायसवाल की रिपोर्ट

नैनी,प्रयागराज कर्नलगंज के सदियापुर निवासी प्रशांत कुमार (13) पुत्र कन्हैया लाल जो स्कूल की छुट्टी होने पर अपने ननिहाल के घर नैनी के बसंत का पुरा घूमने आया हुआ था। शनिवार को अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिये नैनी के रामसागर तालाब मे आया हुआ था। उसी दौरान तालाब मे नहाने लगा।

 नहाने के दौरान बालक गहरे पानी मे चला गया। उसके दोस्त कुछ समझ पाते तब तक बालक गहरे पानी मे समा गया। घटना की जानकारी पाकर परिजन और पुलिस पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों को तालाब मे उतारा। गोताखोरो ने बालक प्रशांत का शव बाहर निकाला। शव को देखकर परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे।

 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।