सड़क निमार्ण  मानक के विपरीत कराए जाने को लेकर ग्रामीणों में रोष 

सड़क निमार्ण  मानक के विपरीत कराए जाने को लेकर ग्रामीणों में रोष 

सिद्धार्थनगर। जिले के शोहरतगढ़ विधानसभा  क्षेत्र के एनएच 730 चिल्हिया नहर पटरी होते केसार तक जाने वाली मार्ग पर पीडब्ल्यूडी  विभाग द्वारा मिट्टी के ऊपर ही ड तारकोल डालकर सड़क बना दी गई। लोगों ने सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। एनएच 730 चिल्हिया नहर पटरी होते केसार को जोड़ने वाली सड़क का रिपेयरिंग के नाम पर लूट का खेल चल रहा है। 
 
लगभग 2 किलोमीटर की सड़क है। इस सड़क के निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई है। सड़क उखड़ती चली जा रही है. तारकोल के नीचे गिट्टी  की जगह मिट्टी डाली गई है, जबकि डामरीकरण से पहले गिट्टी  डालकर उसे अच्छी तरह समतलीकरण करना जरूरी होता है।  ग्रामीणों द्वारा सड़क की गुणवत्ता ठीक ना होने की जिला प्रशासन से  जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।