ख़जनी ब्लाक में दबंगों ने ग्राम विकास अधिकारी को कार्यालय में घुसकर किया मारपीट,असलहा लहराने का आरोप,
ख़जनी थाना में लामबन्द होकर पहुँचे ग्राम पंचायत अधिकारी, गम्भीर धारा में मुकदमा दर्ज करने की मांग

ब्युरो-शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर ।
विकास खण्ड खजनी में सोमवार के दोपहर में ब्लाक परिसर में स्थित ग्राम सचिव कार्यालय में अफरातफरी मच गया ,बोलोरो पर सवार आधा दर्जन संख्या में आये दबंग तांडव कर हंगामा खड़ा कर दिए , माहौल बिगड़ते देख ब्लाक अधिकारी पुलिस को सूचित किये ,मौके पर पहुंची पुलिस सीसी फुटेज के आधार पर दबंगो चिन्हित कर अग्रिम कर्यवाही में जुट गई है ,वही थाने पर दर्जनो ग्राम पंचायत अधिकारी एकत्रित होकर गम्भीर धारा ने मुकदमा पंजीकृत करने की मांग किया है ।
मिली जानकारी के मुताबीत गोरखपुर जनपद के विकास खण्ड खजनी के कार्यालय में तनवीर असरफ अंसारी ग्राम पंचायत अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर सरकारी कार्य कर रहे थे। बीच समय 11:30 बजे ग्राम सभा शैरो के सहायक ग्राम पंचायत गुंजन के पति प्रदीप पुत्र योगेंद्र यादव अपने पांच साथियों के साथ मेरे कार्यालय में घुसे और गाली गुप्ता देकर मुझे मारने पीटने लगे कार्यालय में बैठे तकनीकी सहायक मोहम्मद ताहिर बीच-बचाव करने लगे
उन्हें में उन्हें भी गाली गुप्ता और मारे पीते उसके बाद कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया तो गाली देते हुए असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते दबंग्ग फरार हो गए पीड़ित सीसी फुटेज नहीं गाड़ी नंबर वह दबंगों का डिटेल निकालकर फ्री तहरीर में दिए हैं थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया समाचार लिखे जाने तक खजनी थाने में मुकदमा नहीं दर्ज किया गया था, थाना अध्यक्ष ख़जनी सुबोध कुमार पूछने पर बताया कि तहरीर मिली है कार्यवाही हो रही है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List