अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में आयोजित हुआ भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम

योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में आयोजित हुआ भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम

रिपोर्ट_ रामलाल साहनी

स्वतंत्र प्रभात, वाराणसी

वाराणसी।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, वाहिनीं के हरे भरे ग्राउंड पर अजय कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी वाराणसी अनुभाग की उपस्थिति में बड़ी संख्या में पीएसी के जवानों द्वारा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य मजबूत रखने के लिए डॉ राजीव नारायण मिश्र आईपीएस सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी एवं समस्त जवानों ने सामूहिक रूप से संगीत की मधुर ध्वनि पर योगाभ्यास करते हुए योग दिवस मनाया।

इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक ने योग के महत्व के बारे में बताते हुए जवानों को नियमित योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया एवं कहा कि "योग से तमाम बीमारियों से मुक्ति पाई जा सकती है। ऐसे में स्वस्थ जीवन के लिए योग बहुत जरूरी है। रोजाना अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय योग के लिए जरूर निकालें।"

साथ ही सेनानायक डा. मिश्र ने योग प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए योग के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि "योग हमारी अंतरदृष्टि को विस्तार देता है, योग हमें उस चेतना से जोड़ता है जो हमें जीव मात्र की एकता का एहसास कराती है, जो हमें प्राणी मात्र से प्रेम का आधार देती है इसलिए हमें योग के जरिए हमारे अंतरविरोधों को खत्म करना है, हमें योग के जरिए हमारे गतिरोधों और प्रतिरोधों को भी खत्म करना हैं।


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगाभ्यास के महत्व एवं प्रभावों को पूरे विश्व ने स्वीकार किया है तथा कहा कि स्वस्थ मन के बाद जीने की कला योग से ही सीखने को मिलती है। हमारे ऋषि-मुनियों ने योग को परिभाषित करते हुए कहा है कि "युज्यते अनेन इति योग' अर्थात जो जोड़ता है वो योग है।"


इस अवसर पर सहायक सेनानायक नरेश सिंह यादव, सहायक सेनानायक अरुण सिंह, शिविर पाल, अजय प्रताप सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक, गोपाल जी दूबे सहित बड़ी संख्या में वाहिनी के जवानों ने प्रतिभाग किया। योग प्रशिक्षक के रूप में सुबेदार  विश्वजीत यादव द्वारा उपस्थित सभी को योगाभ्यास कराया गया। सफल योग कार्यक्रम आयोजित करने के लिए डॉ राजीव नारायण मिश्र ने सभी को धन्यवाद किया तथा पीएसी 'ब्रास बैंड' की मधुर ध्वनि के साथ योगाभ्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel