भदोही में अनियंत्रित ट्रक हाइवे के रेलिंग को तोड़ते हुए पलटी, खलासी घायल।

गोपीगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग की घटना।

भदोही में अनियंत्रित ट्रक हाइवे के रेलिंग को तोड़ते हुए पलटी, खलासी घायल।

अनियंत्रित होने के बाद सर्विस लेन पर पलटी ट्रक।

स्वतंत्र प्रभात-

संतोष कुमार तिवारी

भदोही। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के राही पर्यटक स्थल के सामने हाइवे के किनारे लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए नाले में जाकर पलट गई। जिससे सोनू 25 पुत्र निर्मल सिंह निवासी मुक्तर साहब पंजाब गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

 जानकारी के अनुसार रविवार को पंजाब से वाराणसी की तरफ जा रही ट्रक नंबर PB08 EB 9462 जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग के राही पर्यटक स्थल के पास पहुंची ही थी कि संभावना व्यक्त की जा रही कि ड्राइवर को झपकी आ गई और वह सड़क के किनारे लगे लोहे की रेलिंग के तोड़ते हुए नाले में जाकर पलट गई।

 

जिससे साइड में बैठा खलासी सोनू 25 पुत्र निर्मल सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे हाईवे के एंबुलेंस 1033 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज को रेफर कर दिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel