कोतवाली पुलिस ने कलेक्शन एजेंट से हुई लूट की घटना का किया खुलासा

कोतवाली पुलिस ने कलेक्शन एजेंट से हुई लूट की घटना का किया खुलासा

स्वतंत्र प्रभात 

मिल्कीपुर ,अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के दिशा – निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट के साथ हुई लूट की घटना में शामिल तीनों सशस्त्र लुटेरों को लूट के रुपए एवं लैपटॉप तथा बायोमेट्रिक मशीन के साथ गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए लुटेरों को पुलिस ने उनके विरुद्ध लूट एवं जानलेवा हमलों की गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे के आरोप में जेल भेज दिया है। बता दें कि बीते स्वयं सहायता समूह का कलेक्शन एजेंट अपनी बाइक से बीते सोमवार को पूर्वान्ह करीब 11:30 बजे अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पारा ब्रह्मनान गांव से उछाह पाली संपर्क मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय से महज 200 मीटर आगे बढ़ा ही था कि पीछे से बाइक सवार तीन युवक ओवरटेक कर आगे पहुंचे तीन युवकों ने तमंचा लहराते हुए बाइक चला रहे कलेक्शन एजेंट को रोक लिया था और फायरिंग कर उसका बैग लूट कर फरार हो गए थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम से पीड़ित कलेक्शन एजेंट आपबीती बताई थी और मामले में मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके बैग में उसका लैपटॉप बायोमेट्रिक मशीन एवं 98 हजार 2 सौ 86 रुपए सशस्त्र लुटेरों ने छीन लिया है। पीड़ित कलेक्शन एजेंट सत्येंद्र कुमार की तहरीर पर पुलिस ने
धारा 394, 307, 411,120 बी आईपीसी के तहत तीन लुटेरे युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पकड़ धड़ में जुट गई थी। पुलिस टीम ने लुटेरे युवक देवेन्द्र पाठक उर्फ दिब्बू पुत्र रामेन्द्र पाठक उर्फ नन्हू निवासी ग्राम शेखनपुरा व उमेश कुमार उर्फ गबड्डू पुत्र शिवदुलारे निवासी ग्राम बत्ती का पुरवा कुचेरा तथा अमित यादव उर्फ नंगू पुत्र सालिकराम यादव निवासी ग्राम रसूलपुर थाना इनायतनगर को टकसरा पुल के पास ग्राम टकसरा थाना इनायतनगर से गिरफ्तार कर लिया उनके कब्जे से लूटा गया समस्त पैसा 98,286 रूपया, 315 बोर का एक देशी तमंचा व कारतूूस, खोखा कारतूस और 12 बोर का एक देशी तमंचा खोखा कारतुस 12 बोर, दो मोबाइल फोन एक बायोमैट्रीक मशीन व एक मोटर साइकिल यूपी 42 बी एम 5674 भी बरामद कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह एसएसआई ब्रहम्दत्त पाण्डेय उपनिरीक्षक बृजेश कुमार यादव, अक्षय कुमार पटेल व अनुराग पाठक चौकी प्रभारी शाहगंज तथा कांस्टेबल योगेश सिंह, सतंराम, गम्भीर सिंह, सागर सिंह, राजेश कुमार तथा धर्मेन्द्र सिंह शामिल रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel