अयोध्या भू माफिया के खिलाफ डीएम को क्षत्रिय समाज  ने पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार........

 अयोध्या भू माफिया के खिलाफ डीएम को क्षत्रिय समाज  ने पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार........

स्वतंत्र प्रभात 

 

अयोध्या मंगलवार को डीएम ऑफिस मे पीड़ित आत्म प्रकाश सिंह और उनके साथी पत्र देखर अपनी व्यथा सुनाई...पूरा मामला यह है कि जिले में भू माफिया दबंगो की मनमानी सिर चढ़कर बोल रही है। हालात यहाँ तक पहुंच गए हैं कि अब दबंग भूमाफिया अपनी मनमानी करते हुए भूमिधरी की जमीन पर भी कब्जा करते हुए नजर आ रहे हैं ताजा मामला ग्राम बभनियावां परगना मंगलसी से थाना रौनाही तहसील सोहावल का है जहां पीड़ित आत्म प्रकाश सिंह व विपक्षी अजमत अली पुत्र बच्चू का है पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि अजमत अली के विरुद्ध रौनाही साहित विभिन्न थानो में फ०आई०आर० भी पंजीकृत है। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया है कि षड्यंत्र कारी अजमत अली अपने वर्ग विशेष के लोगों के फर्जी हस्ताक्षरो द्वारा पीड़ित व उसके परिवार वालो को साजिशन फर्जी मुकदमो मे फसाने की नियत से कूटरचित प्रार्थना पत्र आए दिन देता रहता है जिसकी पुष्टि 04 अप्रैल 2023 को मौके पर जांच मे आए थाना प्रभारी सन्तोष सिंह व नायब तहसीलदार सोहावल स्नेहिल वर्मा एवं ग्राम वासियों के समक्ष हो चुकी है

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel