सरकार से परिजनों के लिए 50 लाख रुपए का आर्थिक मदद एवं नौकरी का किया मांग

सरकार से परिजनों के लिए 50 लाख रुपए का आर्थिक मदद एवं नौकरी का किया मांग

भीम आर्मी की टीम ने मृतक अशफाक खान के परिजनों से किया मुलाकात, सौंपी सहायता राशि 

सरकार से परिजनों के लिए 50 लाख रुपए का आर्थिक मदद एवं नौकरी का किया मांग

धनंजय कुमार  : बरही

बरही भीम आर्मी की टीम ने मृतक अशफाक खान के परिजनों से किया मुलाकात कर  संघठन की ओर से आर्थिक मदद दिया। इस दौरान घटना की जानकारी भी लिया। मृतक की माँ ने कहा कि मेरा एकलौता अशफाक खान था। पिता घर में लम्बी बीमारी से ग्रस्त रहते है कोई काम नही करते है एक जवान बेटी घर में रहती हैं। मेरे घर का सहारा छीन लिया गया। उन्होंने बरही वासियों से अपील किया है कि हमे न्याय दिलाने का काम करे ताकि किसी और के साथ ऐसा न हो। भीम आर्मी बरही प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण राव परिवार को आश्वासन देते हुए कहा की हम भीम आर्मी आप पीड़ित परिवार के साथ है। पुलिस प्रशासन अगर इस घटना को लीपा पोती करने का कोशिश करेगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस घटना को जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के संज्ञान में है उचित न्याय नहीं मिलने पर भीम आर्मी चिप चंद्रशेखर आजाद रावण को बुला कर बरही में आंदोलन किया जाएगा। पुलिस की इस प्रकार की कार्यवाही भीम आर्मी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। जांच पड़ताल में जो भी इस घटना का दोसी पाया जाएगा उनको कानूनी रूप से जेल भेजा जाएगा। उन्होंने झारखंड सरकार से मांग किया है कि पीड़ित परिवार को एक सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये का आर्थिक मदद दिया जाए। मौके पर भीम आर्मी अध्यक्ष लक्ष्मण राव, उपाध्यक्ष हीरालाल मुर्मू, 
बरही पूर्वी पंचायत अध्यक्ष अनुज कुमार, कारसो पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार, सुनील कुमार, शमसेर अंसारी, मिथुन कुमार, नागेंद्र कुमार, राजेश कुमार, समशेर आलम, विजय पंडित, अरुण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel