स्वतंत्र प्रभात की खबर का असर एलडीए वीसी के आदेश पर मानक विपरीत बिल्डिंगों पर हुई कार्रवाई
...प्रवर्तन जोन 4 में मकान तोड़कर बन रहे कमर्शियल कॉन्प्लेक्स, हॉस्पिटल,व रेस्टोरेंट,को एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है
On

.....एलडीए से आवासीय मानचित्र स्वीकृतकर, बन रहे कमर्शियल, कांपलेक्स, हॉस्पिटल,व रेस्टोरेंट्,पर अब होगी कार्रवाई... एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी
...प्रवर्तन जोन 4 में अन्य बन रही मानक विपरीत बिल्डिंगो पर अब कब होगी कार्रवाई व लापरवाह सहायक अभियंता अनिल कुमार सुपरवाइजर शिव वरदान पर कब होगी कार्रवाई जिन पर लगातार मानक विपरीत बन रहे बिल्डिंगों पर संरक्षण देने का आरोप लग रहा है।
लखनऊ
29 जुलाई को दैनिक समाचार पत्र स्वतंत्र प्रभात मे प्रकाशित खबर का एलडीए प्रशासन ने संज्ञान लेकर कार्रवाई का दौर शुरू कर दिया है
स्वतंत्र प्रभात की खबर का असर एलडीए..... प्रवर्तन जोन 4 में मानक विपरीत बन रही बिल्डिंग पर एलडीए वीसी ने कार्रवाई कर अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग सीज कर दी है ।
बुधवार को केंद्रीय भवन के सामने तिराहे पर मानक विपरीत बनी 4 मंजिला कॉन्प्लेक्स,को एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी के आदेश पर सील कर दिया गया जोनल अधिकारी से लेकर सहायक अभियंता व अवर अभियंता का स्थानांतरण भी किया गया।

एलडीए विकास प्राधिकरण के आदेश पर अलीगंज में केंद्रीय भवन के सामने वाले तिराहे पर मकान तोड़कर एलडीए से आवासीय मानचित्र स्वीकृत कराकर 5 मंजिला कमर्शियल कांपलेक्स खड़ा कर दिया गया था।
वही लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने केंद्रीय भवन के सामने बन रही मानक विपरीत बिल्डिंग को सील करने का आदेश कर दिया व बुधवार को सहायक अभियंता अनिल कुमार व अवर अभियंता ज्ञान श्रीवास्तव और पुलिस सुरक्षा बल के बीच बिल्डिंग को सील किया गया और बृहस्पतिवार को कई जोनल अधिकारी वा सहायक अभियंता अवर अभियंता के स्थानांतरण भी कर दिए गए परंतु सवाल यह उठता है कि बाकी अन्य मानक विपरीत बन रही अवैध बिल्डिंग पर कब कार्रवाई होगी।

2- अब इन पर कब होगी कार्रवाई - प्रवर्तन जोन 4 पुरानिया पुल के दाहिने सेक्टर K अलीगंज में मकान तोड़कर बिना एलडीए से मानचित्र स्वीकृत 4 मंजिला कमर्शियल कांपलेक्स बनकर तैयार हो गया जब उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई तो कॉन्प्लेक्स को सील कर दिया गया परंतु तैनात सहायक अभियंता अनिल कुमार के संरक्षण में बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई

4 मंजिला वहीं सूत्रों का कहना है की प्रवर्तन जोन 4 में तैनात सुपरवाइजर शिव वरदान यादव पहले भी इसी जोन में कई वर्षों तक रह चुका है और अधिकारियों से सिफारिश के बदौलत दोबारा प्रवर्तन जोन 4 में तैनाती मिल गई जिसका मानक विपरीत तैयार कर रहे बिल्डिंग मालिकों को लाभ मिल रहा है। इधर सूत्रों का कहना है कि सहायक अभियंता अनिल कुमार व सुपरवाइजर सांठगांठ कर मानक विपरीत बना रहे बिल्डर मालिकों को संरक्षण देते हैं।
3- अब इन पर कब होगी कार्रवाई मामा चौराहे के निकट पीजी टावर व यूनियन बैंक के सामने कॉर्नर पर B-1/5 सेक्टर L अलीगंज प्रवर्तन जोन 4 में एलडीए से आवासी मानचित्र स्वीकृत करा कर कमर्शियल बनाई जा रही बिल्डिंग बना दिया बेसमेंट एलडीए के सुपरवाइजर सहायक अभियंता अपर अभियंता व जोनल अधिकारी मौन रहे।

बिल्डिंग बन गई 4 मंजिला, जिस तरह से लगातार प्रवर्तन जोन 4 में मानक के विपरीत कमर्शियल बिल्डिंगों का निर्माण किया जा रहा है और एलडीए उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी इससे अनजान हैं। अगर सूत्रों की माने तो जो भी प्रवर्तन जोन चार में तैनात सुपरवाइजर से लेकर सहायक अभियंता, अपर अभियंता हैं इनका अवैध निर्माण करने वालों पर संरक्षण प्राप्त है।
अब देखना यह होगा की एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी इन बन रही मानक विपरीत बिल्डिंगों पर कब कार्रवाई करते हैं या फिर ऐसे ही सुपरवाइजर सहायक अभियंता का खेल ऐसे ही प्रवर्तन जोन 4 में चलता रहेगा।

.......अब इन पर कब होगी कार्रवाई......
.1- पुरानिया पुल के दाहिने, सेक्टर के अलीगंज, प्रवर्तन जोन 4 में एलडीए से बिना मानचित्र स्वीकृति व एलडीए द्वारा सील की गई बिल्डिंग बनी चार मंजिला,
.....अब इन पर कब होगी कार्रवाई....
2- प्रवर्तन- जोन 4 मामा चौराहे के निकट, पीजी टावर व यूनियन बैंक के सामने कॉर्नर पर B-1/5 सेक्टर L अलीगंज मानक विपरीत बिल्डिंग तैयार ।
एलडीए से आवासीय मानचित्र स्वीकृतकर, बन रहे कमर्शियल, कांपलेक्स, हॉस्पिटल,व रेस्टोरेंट्,पर अब होगी कार्रवाई... एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
05 Apr 2025 20:24:01
प्रयागराज। नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है. आम आदमी पार्टी के ओखला से...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List