सुपौल- बिहार DM ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

सुपौल- बिहार DM ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

सुपौल- बिहार

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक सुपौल, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सुपौल, जिला परिवहन पदाधिकारी सुपौल, सिविल सर्जन सुपौल, अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता (NHAI, RCD एवं RWD), Red Cross के सदस्य तथा स्थानीय नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।इस बैठक के मुख्य निर्णय निम्नवत् है :-

 

DM ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

1.यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध नगर थाना, सुपौल एवं नवनियुक्त प्रवर्तन अवर निरीक्षकों द्वारा निरंतर सघन जाँच अभियान शहरी क्षेत्रो में भी चलाया जाय तथा सभी पुलिस कर्मी/सभी कार्यालय प्रधान अपने स्तर से सभी कर्मियों को नियमित रूप से हेलमेट पहनने हेतु निदेशित करेगें।

2. दुर्घटना पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल सहायता करते यथा अस्पताल पहुँचाने वाले व्यक्तियों को गुड समेरिटन के रूप में चिन्हित कर राष्ट्रीय पर्व यथा 15 अगस्त, 26 जनवरी एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति के बैठक में सम्मानित किया जाय।

3. चिन्हित नौका घाटों पर जागरूकता हेतु पलैक्स का अधिष्ठापन कराया जाय।

4. वैसे सड़क जो विद्यालयों के समीप है वहाँ विद्यालय प्रारंभ होने से पहले तथा बाद में Rumble Strip या 3D Zebra Crossing का निर्माण कराया जाय। 

5. दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द से जल्द पुलिस को उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन को निदेश दिया गया ताकि Non Hit & Run के मामलों में संबंधित आश्रितों को सरकार के योजनाओं का लाभ पहुँचाया जा सके। 6. कोशी महासेतु पर सुचारू रूप से Street light का संचालन किया जाय।

7. सुपौल जिलान्तर्गत सभी हाई स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं Golden Hour में First Aid की जानकारी देने हेतु निदेश दिया गया उक्त कार्यक्रम अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, नवनियुक्त अवर प्रवर्तन निरीक्षक एवं रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा किया जायेगा तथा सभी विद्यालयों में सड़क जागरूकता संबंधी वॉल पेटिंग कराने का भी निदेश दिया गया।

8. सभी पेट्रोल पम्प के प्रोप्राइटर को निदेश दिया गया कि बिना हेलमेट पहने हुए व्यक्तियों को मोटरसाईकिल में पेट्रोल नहीं देगें।

9. सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को ससमय अस्पताल पहुंचाने के लिए विभागीय निदेश के आलोक में सहायता प्रदान करने वाले व्यक्तियों/कर्मियों यथा जयशंकर आजाद एवं अमरजीत कुमार को जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं10,000.00 (दस हजार) रुपए का चेक/आरटीजीएस के माध्यम से पुरस्कृत किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel