मिल्कीपुर: शिक्षक दिवस पर शिक्षक श्री अवार्ड से नवाजे गए शिक्षक शिवराज यादव

मिल्कीपुर-अयोध्या।नई दिल्ली में शिक्षक दिवस पर आयोजित भारत नेपाल संस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में अयोध्या जिले के मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उपाध्यायपुर के शिक्षक शिवराज यादव को श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल न्यायमूर्ति परमानंद झा पूर्व न्यायाधीश नेपाल सर्वोच्च न्यायालय, समारोह के अध्यक्ष तीर्थ सिंह राव पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार विशिष्ट विशिष्ट अतिथि श्री सुबोध कांत सहाय पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार द्वारा शिवराज यादव शिक्षक श्री अवार्ड नेपाल राष्ट्र की टोपी, साल, अभिनंदन पत्र, मेडल, स्मितचिन्ह भेंट कर मंच पर सम्मानित किया। कार्यक्रम के संयोजक डा एपी सिंह एडवोकेट सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली ने बताया कि शिक्षक श्री अवार्ड का चयन कार्यस्थली से विकास तक सेवा कार्यो का अवलोकन कर अनंत व्रत परिश्रम एवं सलाह बोर्ड सदस्यों द्वारा चयन किया गया था शिक्षक श्री अवार्ड का साक्षी 12 राष्ट्रों के राष्ट्रध्वज भारत नेपाल भूटान,अफगानिस्तान, अल्जीरिया, एग्बोला, ऑस्ट्रेलिया,कोरिया, फिनलैंड फन्नीस,जर्मन, इराक, इजरायल, मेकडोनिया, मोरक्को, नीदरलैंड नाइजेरिया, नानरोजियम रोमानिया रायलडेनिस तुनिसिया आदि राष्ट्र रहें। सही अवॉर्ड पाने वाले शिक्षक शिवराज याद रखने दूरभाष ताश हुई बातों ने बताया कि मिल्कीपुर शिक्षा छठ के शिक्षकों द्वारा लगातार मुझे बधाइयां भी जा रही है। फिलहाल अभी हम दिल्ली में ही मौजूद हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List