मेसर्स-जयश्री महाकाल मेडिकल सोहरामऊ का निरीक्षण
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव
उन्नाव जिले के थाना सोहरामऊ क्षेत्र में मेसर्स-जयश्री महाकाल मेडिकल सोहरामऊ का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय फर्म प्रोपराइटर आशीष पाल फर्म पर उपस्थित मिले निरीक्षण में पाई गई कमियों के आधार पर निरीक्षण आख्या की एक प्रति फर्म
प्रोपराइटर को मौके पर उपलब्ध करावा दी गई है फर्म में निरीक्षण के समय संदिग्धता के आधार पर 03 औषधियों के नमूने भी लिए गए जिन्हे जांच ऍवम विश्लेषण हेतु राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ को भेजा गया है,
औषधि निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया की निरीक्षण किए जाने की जानकारी होने पर बहुत सारे मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकानें बंद करके भाग गए जिससे मेडिकल स्टोर की कार्यशैली पर संदिग्धता प्रतीत होती है।
मेडिकल स्टोर के बिना कारण दुकान बंद किए जाने से आने वाले मरीजों को दवा के लिए परेशान होना पड़ता है जो की सही नहीं है, इसलिए जो भी दुकानदार दुकान बंद करके भाग गए है उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Comment List