फसल की रखवाली कर रहे पिता पुत्र पर गिरी आकाशीय विजली पुत्र की मौके पर ही मौत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

 पिता की हालत गंभीर क्षेत्रीय अस्पताल में कराया गया भर्ती अधिकारियों को प्रधान पति मुलायम सिंह यादव ने दी सूचना

फसल की रखवाली कर रहे पिता पुत्र पर गिरी आकाशीय विजली पुत्र की मौके पर ही मौत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

स्वतंत्र प्रभात/ बृजभूषण तिवारी 


गोंडा। रूपईडीह ब्लॉक के केवलपुर के माजरा छब्बीसवाँ के निवासी पिता निबरे 48 वर्ष व पुत्र आकाश 15 वर्ष अपने खेत में फसल की रखवाली कर रहे थे तभी तेज बारिश हुआ बिजली की गड़गड़ाहट के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आकाश की मौके पर ही मौत हो गई तथा निबरे की हालत गंभीर हो गई 

जिसको देखते हुए सूचना पर पहुंचे प्रधान पति मुलायम सिंह यादव तथा अन्य ग्रामीणों परिवार वालों ने क्षेत्र के स्थानीय लोकमंगल हॉस्पिटल गांधी चबूतरा पर पहुंचाया जहां पर पिता 48 वर्ष का इलाज चल रहा है तथा जानकारी के मुताबिक निंबरे की हालत गंभीर बनी हुई है 

प्रधान पति मुलायम सिंह यादव की सूचना पर स्थानीय पुलिस चौकी जानकी नगर के प्रभारी दिवाकर मिश्र तथा क्षेत्रीय लेखपाल अवधेश कुमार मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए मृतक आकाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया प्रधान पति ने बताया कि इसकी जानकारी एसडीएम सदर को दे दी गई है परिवार वालों का हो रहा बुरा हाल क्षेत्र में पसरा मातम।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel