हाईटेंशन केबल फुंकने से पूरनपुर में 19 घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति

हाईटेंशन केबल फुंकने से पूरनपुर में 19 घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति

 

 पूरनपुर। 

हाईटेंशन बिजली लाइन की केबल फुंकने से नगर के फीडर नंबर एक की बिजली आपूर्ति 19 घंटे ठप रही। केबल को सही कर रविवार को दोपहर करीब दो बजे बिजली आपूर्ति सुचारु की गई। इस दौरान उपभोक्ताओं को काफी असुविधा हुई।

 नगर के फीडर नंबर एक से कोतवाली, तहसील, उप डाकघर, कोतवाली रोड, पंकज कॉलोनी, अशोक कॉलोनी, बंडा बस स्टैंड, घुंघचाई रोड, कायस्थान धानुको वाली गौटिया में बिजली आपूर्ति की जाती है। शनिवार शाम करीब चार बजे तहसील कार्यालय के समीप बिजली हाईटेंशन लाइन की केबल फुंकने से फीडर नंबर एक की बिजली आपूर्ति बंद हो गई।

शनिवार शाम करीब नौ बजे विद्युत उपकेंद्र ग्रामीण से गोपालपुर फीडर को जा रही बिजली हाईटेंशन लाइन से जोड़कर आपूर्ति सुचारु की गई। शनिवार रात 12 बजे फिर फीडर एक की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रविवार सुबह फटी केबिल को ठीक करने को कर्मचारी लगाए गए। 

केबल ठीक होने पर रविवार दोपहर करीब दो बजे बिजली आपूर्ति सुचारु हो सकी। ठप बिजली आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं में रोष रहा। जेई जयपाल ने बताया कि हाईटेंशन केबल में फाॅल्ट होने से फीडर नंबर एक की बिजली आपूर्ति गोपालपुर फीडर से जोड़कर चालू करा दी गई थी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel