मेडिकल स्टोर संचालक ने छात्र को बुरी तरह से पीटा
लखनऊ
राजधानी लखनऊ के कस्बा माल में स्थानीय सीएचसी पर कस्बे में मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले ने सीएचसी पर एक मरीज को ले जाकर ड्रेसिंग रूम में घाव धोने लगा। बीफार्मा छात्र ने टोकने पर मेडिकल स्टोर संचालक ने छात्र पर थप्पड़ों से मरना शुरू कर दिया।साथी बचाने पहुंचे तो उन्हें भी धमकाया और अभद्र व्यवहार किया ।पीड़ित ने माल थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार की है।
सोमवार को माल सीएचसी पर सायं लगभग चार बजे माल कस्बा निवासी ऋषभ सिंह नामक व्यक्ति किसी मरीज को लेकर माल सीएचसी पहुंचे और ड्रेसिंग रूम में उसका घाव धोने लगे। वहां मौजूद बी फार्मा छात्र मनीष कुमार जो थाना क्षेत्र के ही मुन्नुखेड़ा गांव का ही दलित समुदाय का निवासी है।उसने घाव रूम से बाहर जाकर घोने के लिये कह दिया।
इस पर ऋषभ सिंह आग बबूला हो गए और छात्र को अभद्र गालियां देना शुरूकर दिया। जब छात्र ने विरोध किया तो उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी।जब साथी प्रशिक्षु मनीष को बचाने पहुंचे तो उन्हें भी जातिसूचक गालियां और जान से मारने की धमकी मिली। यही नही ऋषभ सिंह ने कई साथियों को भी बुला लिया और दन्त टेक्नीशियन अभिनव सिंह भी साथियों संग पहुंचे
और पीड़ित व उसके साथियों से अभद्रता करने के साथ धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि सभी अनुसूचित छात्र और छात्राओं को जातिसूचक शब्दों से नवाजा औऱ सीमा में रहने की हिदायत दी।समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। वहीं छात्र भी थाने पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए बैठे रहे।अब देखना यह होगा कि छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करती य फिर जाँच के नाम पर टाल दिया जायेगा।
Comment List