मिल्तकीपुर: तहसील परिसर में लाखों रुपए की लागत से बना शौचालय झाड़ियां में तब्दील, वादकारी एवं अधिवक्ता परेशान

मिल्तकीपुर: तहसील परिसर में लाखों रुपए की लागत से बना शौचालय झाड़ियां में तब्दील, वादकारी एवं अधिवक्ता परेशान

मिल्कीपुर-अयोध्या।

प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर विशेष जागरूकता सप्ताह एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। वहीं दूसरी ओर मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय में लाखों की लागत से बना सार्वजनिक शौचालय गंदगियों की ढेर में बजबजा रहा और अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।


मिल्कीपुर तहसील के अधिवक्ताओं की मांग पर वर्ष 2020-21 में विधायक निधि से दिए गए सार्वजनिक शौचालय को बनाए जाने का जिम्मा कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दिया गया था। कार्यदाई संस्था द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य पूरा करके 15 जून 2021 को तहसील प्रशासन मिल्कीपुर को सौंप दिया था।


 मिल्कीपुर तहसील में आने वाले वादकारियों एवं क्षेत्र वासियों को शौच के लिए खुले मैदान का सहारा लेना पड़ रहा था है ।अधिवक्ताओं ने इस बात को क्षेत्रीय विधायक के सामने उठाई थी इसके बाद क्षेत्रीय विधायक गोरखनाथ बाबा ने तहसील परिसर में सार्वजनिक शौचालय बनवाया था। लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा सरकार के स्वच्छता मिशन अभियान को ठेंगा दिखाया जा रहा है। विगत कई महीनों से शौचालय गंदगियों की ढेर में बजबजा रहा है जिससे तहसील मुख्यालय आए वादकारी एवं क्षेत्रवासी का इससे मोह भंग हो गया है और शौच के लिए खुले मैदान का सहारा लेना पड़ रहा है।

पूर्व बार एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष शिवराज त्रिपाठी, अधिवक्ता सूर्यनारायण द्विवेदी, अरुण कुमार शुक्ला, सतीश तिवारी, भानु यादव, अमित मिश्रा  तहसील में आए फरियादी राजकुमार, वेद प्रकाश, दिनेश कुमार, बबलू, लवकुश कुमार पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने बताया कि तहसील परिसर में शौचालय तो बन गया है

लेकिन झाड़ियों में तब्दील है सबसे बड़ी परेशानी तहसील में आने वाली महिलाओं के लिए होता है। लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। उप जिलाधिकारी राजीव रतन सिंह ने बताया कि बहुत जल्द ही शौचालय की साफ सफाई करवा दिया जाएगा ताकि तहसील आने वाले वादकारियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|