अवैध खनन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है पचपेड़वा पुलिस

चंद दिन पहले भी पचपेड़वा थाना क्षेत्र से अवैध खनन का मामला आया था प्रकाश में

अवैध खनन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है पचपेड़वा पुलिस

 

बलरामपुर/पचपेड़वा

जिले के उच्च अधिकारियों की कार्रवाई के नाम पर चुप्पी का क्या है कारण

बलरामपुर के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के जिम्मेदारों के कथनी और करनी में बड़ा अंतर है की बात सामने आ रही है ।आप को बता दे कि चंद दिन पहले पचपेड़वा थाना क्षेत्र में अवैध खनन का मामला प्रकाश में आया था जिस पर अधिकारियों की चुप्पी एक बड़ा राज अपने दामन में समेटे हुए है जिसके चलते पचपेड़वा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुगा नगर डुमरी में स्थित पहाड़ी नालों में अवैध खनन कारोबार बेखौफ किया जा रहा है जिसमे स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से इनकार नही किया जा सकता । जबकि स्थानीय पचपेड़वा थाना प्रभारी का दावा की अवैध खनन नही हो रहा सफेद झूठ साबित हो रहा है।क्योंकि हाथी के दांत खाने के कुछ और दिखाने के कुछ होते है कि कहावत चरितार्थ हो रही है।जिसका प्रमाण यह है कि अवैध खनन की कुछ तस्वीरें सूत्रों द्वारा फिर प्रकाश में आई है जो यह तस्वीर सिद्ध करती हैं की अवैध खनन पर अंकुश लगाने के सारे दावे पचपेड़वा पुलिस के फेल नजर आ रहे वही पचपेड़वा पुलिस अवैध खनन को रोकने में पूर्ण रूप से विफल हो रही है। 

IMG-20231006-WA0004

 

IMG-20231006-WA0005

 IMG_20231006_094424

वही लगातार एक हफ्ते में दो-दो बार अवैध खनन का मामला प्रकाश में आने से यह तो साफ पता चल रहा है अवैध खनन पर अंकुश लगाने में पूर्ण रूप से पचपेड़वा पुलिस की विफलता दिख रही फिर भी उच्च अधिकारियों के द्वारा अब तक कोई कार्यवाही न करना एक बड़ा सन्देहात्मक शंदेश है वही एक बड़ा सवाल आखिर कार्यवाही के नाम पर जिले के उच्च अधिकारियों की चुप्पी का राज क्या है।इस संबंध में खनन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार 28 तारीख की मामला प्रकाश में आने पर दो बैलगाड़ी को पकड़ कर की गई थी कार्रवाई और आज फिर एक साइकिल का मामला आया है संज्ञान मेंIMG-20231006-WA0003

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel