अब अयोध्या में होम स्टे से वसूला जाएगा टैक्स

राम मंदिर के कारण अयोध्या में काफी लोग घूमने जाते रहते हैं

अब अयोध्या में होम स्टे से वसूला जाएगा टैक्स

अब अयोध्या में 5 से अधिक कमरों का होम स्टे संचालन करने वालों से कमर्शियल टैक्स वसूला जाएगा

अब होम स्टे से वसूला जाएगा टैक्स।

अयोध्या।

राम मंदिर के कारण अयोध्या में काफी लोग घूमने जाते रहते हैं. वहां जाने वाले लोग होटल और होम स्टे में ठहरते हैं. इससे वहां होटल और किराए पर कमरे देने का धंधा फल-फूल रहा है. अब इनसे कमाई करने वालों की मुश्किल बढ़ने वाली है. दरअसल, अब अयोध्या में 5 से अधिक कमरों का होम स्टे संचालन करने वालों से कमर्शियल टैक्स वसूला जाएगा. इसके लिए नगर निगम अयोध्या द्वारा सर्वे भी कराया जा रहा है.

अयोध्या में इस समय लगभग 1,000 से ज्यादा होम स्टे चल रहे हैं. बीते साल ही सैकड़ों होटल और 1,000 से अधिक होम स्टे को मान्यता दी गई है. अब ऐसे होमस्टे हैं जहां पांच से अधिक कमरे हैं उनसे नगर निगम कमर्शियल टैक्स वसूलेगा.

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel