"मेरी माटी" "मेरा देश" के अन्तर्गत निकाली भव्य कलश यात्रा

मोहनलालगंज ब्लॉक की बीडीओ पूजा सिंह की अगुवाई मे निकाली गई भव्य कलश यात्रा ।

कलश यात्रा के दौरान देश भक्ति के गीतों से गूँज उठा ब्लॉक मुख्यालय  ।

विनीत कुमार मिश्रा
(जिला संवाददाता)
 
लखनऊ
 
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज ब्लॉक मे शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत "मेरी माटी" "मेरा देश" के अन्तर्गत भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया ।
 
 
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनमानस को एकता मे पिरोने हेतु मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक ग्राम पंचायतों मे एवं 01 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, 2023 तक देश के समस्त विकास खण्डों मे कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश प्रदेश सरकार ने जारी किए थे ।
 
इसी क्रम मे विकास खण्ड-मोहनलालगंज मे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत एवं ब्लाक प्रमुख, ओम प्रकाश शुक्ला एवं बीडीओ पूजा सिंह की अगुवाई मे भव्य तरीके से कलश यात्रा ब्लाक मुख्यालय से तहसील मुख्यालय तक निकाली गई । 
इस कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय गौरा के स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति की गई । नेशनल स्कूल ड्रामा के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक से देश प्रेम से ओत प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । 
 
कार्यक्रम मे आँगनबाड़ी , स्वयं सहायता समूह, समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों ग्राम प्रधान , ग्राम रोजगार सेवक , पंचायत सहायकों सहित भारी संख्या मे जन समूह मौजूद रहा । देश की आजादी मे अपना अतुलनीय बलिदान /स्वतंत्रता मे भाग लेने वाले 05 स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्य को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
 
कार्यक्रम के मौके पर ब्लाक मे प्रति माह उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायत सचिव रामबहादुर शर्मा, बृजेश थारू, विनोद कुमार गौड़, कु0 साधना रावत, शशांक शुक्ला,  प्रतिभा शर्मा को प्रशस्ति पत्र एवं विकास कार्यों मे अपेक्षित सहयोग करने वाले ग्राम प्रधान भौंदरी देवेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान मस्तीपुर सूर्य द्विवेदी ,ग्राम प्रधान-हुलासखेड़ा नीता सिंह , ग्राम प्रधान राती नवनीत कुमार, ग्राम प्रधान डिघारी दीपिका यादव ग्राम प्रधान-समेसी अशोक कुमार को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र तथा मनरेगा मे ग्राम रोजगार सेवकों जबरौली से अवनीश कुमार कुशवाहा ,कांटा करौंदी से प्रदीप कुमार एवं गढ़ी मेंहदौली रीतू रावत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
 
IMG-20231013-WA0002
 
कार्यक्रम के अवसर पर ए0डी0ओ0 पंचायत अशोक यादव , ए0डी0ओ0 सहकारिता प्रदीप कुमार , ए0पी0ओ0 उदय राज शर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बब्लू , निगोंहाँ ग्राम प्रधान अभयकान्त दीक्षित , ललित शुक्ला ,अभिषेक दीक्षित सहित समस्त ग्राम प्रधानों पंचायत सचिवों एवं ब्लाक कर्मचारियों की मौजूदगी रही । 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel