नवरात्रि की पांचवें दिन मंदिरों में भक्त कर रहे स्कंदमाता की पूजा अर्चना

नवरात्रि की पांचवें दिन मंदिरों में भक्त कर रहे स्कंदमाता की पूजा अर्चना

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर में जालपा भवानी, महर्षि बामदेव तपोस्थली, आदिशक्ति माता मंदिर, मुर्तिहा भवानी मंदिर, उसरहन भवानी माता मंदिर तथा प्राचीन कालीन दुर्गन मंदिर में एवं पंडालों में नवरात्र के पांचवें दिन  माता रानी के भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। माता के भक्तों ने लाइन में लगकर मां स्कंदमाता के दर्शन के और विधि विधान से पूजा अर्चना कर रहे है। भोर से ही माता के भक्त मंदिर पहुंचने लगे। मंदिर में भक्तों के आवागमन के चलते मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है सुबह से ही मंदिर में जय माता दी के जयकारे गूंजते दिखाई दे रहे हैं। स्कंदमाता की पूजन अर्चन करने से हर मनोकामना की पूर्ति होती है। वही मां के भक्तों राम कुमार,तारा रानी, प्नीती पाण्डेय राम अंजोर, बेद प्रकाश, दीनानाथ, राहुल,दयाराम, रामरूप देव प्रभाकर ने बताया कि माता रानी के नव व्रत रहने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। और सुख शांति धन धान्य की पूर्ति होती है ।हिंदू धर्म में मां का ही बहुत बड़ा महत्व होता है। मां जननी की आराधना से पृथ्वी प्रशस्ति की उत्पत्ति हुई। पंडित दयानन्द ने का कहना है कि स्कंदमाता की आराधना से जहां व्यक्ति की सद्कामनाएं पूर्ण होती हैं वहीं उसके मोक्ष का मार्ग भी सुलभ हो जाता है। स्कंद कार्तिकेय की माता होने के कारण ही देवी के इस स्वरूप को स्कंदमाता नाम मिला। इतना ही नहीं स्कंदमाता की पूजा से संतान की प्राप्ति सरलता से हो सकती है. इसके अलावा अगर संतान की तरफ से कोई कष्ट है तो उसका भी अंत हो सकता है। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के लगभग 300 स्थान पर पंडालों में माता रानी की पूजा अर्चना की जा रही है इसके साथ ही  मठ- मंदिरों में भी लोगों की भीड़ पूजा अर्चना के लिए जुट रही है सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान भी मंदिरों पर तैनात किए गए हैं। एंटी रोमियो की भी धर पकड़ के लिए अलग-अलग टीम में क्षेत्र में भ्रमण कर रही है । पुलिस टीम पेट्रोलिंग भी कर रही है ताकि कहीं पर कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel