आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत निश्चित- रविन्द्र मणि निषाद

निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने इंडि गठबंधन पर लगाया बड़ा आरोप।

आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत निश्चित- रविन्द्र मणि निषाद

मछुआ समाज के आरक्षण की फाइल को कांग्रेस ने कराया गायब- रविन्द्रमणि निषाद।

संतोष कुमार तिवारी: भदोही 

भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के कौलापुर में स्थित एक प्रतिष्ठान में निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र मणि निषाद ने आयोजित प्रेसवार्ता में आगामी चुनाव में फिर से एनडीए गठबंधन के नेतृत्व में सरकार बनने की बात कही तथा कांग्रेस समेत विपक्षियों पर जमकर बरसे। कहा कि आगामी लोकसभा परिणाम के बाद फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे और विपक्ष के लोग चुनाव के पहले ही आपसी बिखराव में तब्दील हो जायेंगे। प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्रमणि निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी ने जिनका साथ दिया उसने ही धोखा दिया चाहे वह सपा हो अथवा बसपा हो।

लोग तो आरक्षण की फाइल को ही गायब करा दिये यह तो सौभाग्य रहा कि इस समय यूपी के सीएम ने फाइल को खोज निकाला। कहा कि मछुआ समाज 1931 से 1991 तक अनुसूचित जाति की सूची में था लेकिन पिछली सरकारों ने बांट कर गायब करा दिया। बाद में मुलायम सिंह यादव अपने कार्यकाल में फिर पिछड़ी जाति की सूची में डालकर समाज को बांटने का कार्य किया। संविधान की सूची में जब नाम है तो अनुसूचित में जाति का नाम क्यों नही है? कांग्रेस के नेताओं ने फाइल गायब करा दी थी और अब जल्द ही इनका पर्दाफाश होगा।

विरोधियों ने वोट हमारे साथ अन्याय किया। कहा कि अखिलेश यादव के शासनकाल में निषादों पर बहुत अत्याचार हुआ। लेकिन अब निषाद पार्टी मजबूत स्थिति में है और अपने आरक्षण के लिए प्रयासरत है। इंडि गठबंधन के बारे में कहा कि जब दिल एक नही हो रहे है तो दल एक एक कैसे होगा। सामाजिक न्याय मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा की सपा ने विशेष जाति को काफी मौका दिया ये लोग दूसरे का हिस्से को खाने वाले लोग है। वोट और नोट के लिए महगाई बढा रहे थे। जब जब आरक्षण की बात की तो अखिलेश यादव ने लाठीचार्ज कराया।

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ संजय निषाद प्रदेश के सभी सीटों पर पूरी तरह तैयार है। एनडीए की सरकार बनाने के लिए भाजपा और सभी घटक दल एक साथ होकर जुटे है। सपा समेत तमाम भाजपा के विरोधी दलों ने कांग्रेस के साथ मिलकर लूट घसोट किया। पिछली सरकारों ने जो मछुआ समाज के साथ अन्याय किया उससे सब भली भांति परिचित हो गये हैं। बीते 70 वर्षों में जो घोटाला और भ्रष्टाचार हुआ उससे लोग अब परिचित हो गये है।  प्रदेश में 18% है मछुआ की आबादी है। इसलिए एक साथ जहां इतना वोट मिलेगा उसकी जीत निश्चित है।

सपा और बसपा धोखेबाज पार्टी है जो कांग्रेस को सत्ता में पहुंचाती थी। कहा कि और मछुआ समाज किसी भी तरह की गलती नही करेगा। सरकार में सहभागिता मिलने पर ही आरक्षण और सभी हक भी मिलेगा। जातीय जनगणना करके लोगों को बांटने की साजिश हो रही है। जनगणना में विसंगति दूर करके जातिगत जनगणना हो लेकिन विसंगति को हटाये बिना जनगणना बेकार है।

कहा कि निषाद पार्टी की 37 सीटों में भदोही की सीट भी शामिल है और इसकी तैयारी के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा रहा है। जिससे केन्द्र में फिर से एनडीए के नेतृत्व में सरकार बने। इस मौके पर निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र मणि निषाद, जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद, मिठाईलाल निषाद, धर्मराज, मेहीलाल, अशोक निषाद, योगेंद्र बिन्द, रामचरित्र बिन्द, राजकुमार बिन्द समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel