हौसला बुलंद भूमाफियाओं ने कहा जमीन दो या जान दो..
किसान को दबंगों ने नहीं जोतने दिया खेत, कहा.. दोबारा खेत जोतने आए तो जान से मार देंगे..
On

लखीमपुर-खीरी। पूरा मामला खीरी थाना क्षेत्र का है यहां पर राम लखन की खेती करने योग्य जमीन कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखी है। जब राम लखन खेत जोतने जाता है तो दबंग उसको मारने पीटने लगते हैं और कहते हैं दोबारा दिखाई दिए तो जान से मार देंगे। या तो जमीन दे दो या जान दे दो। जिले के खीरी देवरिया थाना क्षेत्र के गांव झसिया मजरा कटिया निवासी प्रार्थी राम लखन ने बताया कि उसका और उसके भाई हरद्वारी लाल का एक चक गाटा संख्या 801 / 0.776 हे0 गांव के निकट पुश्तैनी जमीन है पूर्व में गांव के कुछ लोगो द्वारा नाजायज कब्जा कर लिया था।
जिसको राम लखन ने न्यायालय की शरण से व राजस्व विभाग द्वारा प्रार्थी के पक्ष में मेडबन्दी करवाया था व राम लखन के पक्ष में कब्जा दिलाया गया था व किसान राम लखन उक्त जमीन पर काबिज है व चारों पिलर लगा रखे है। हाल ही में जब राम लखन अपनी जमीन जोतने के लिए किराए का ट्रैक्टर लेकर गया था तभी इसरार पुत्र बुद्धा,रहीरा पुत्र इरारार, अली रजा पुत्र जलालुद्दीन, लल्लू पुत्र मोहम्मद्दीन ,प्यारे पुत्र परागी, सुनील पुत्र ज्ञान प्रकाश, कन्हैया व नीरज पुत्रगण तेज नरायन व पत्नी तेज नरायन, राम खेलावन पुत्र छैलू व कुलदीप पुत्र रामखेलावन,पुत्र चन्द्रभाल,पत्नी राजेन्द्र,छत्रपाल की पत्नी,अमित पुत्र संदीप, सुमित पुत्र संदीप, रामकिशोर उर्फ डगरू की पत्नी, मेवालाल पुत्र मुरली, जसवन्त पुत्र मेवालाल आदि सभी लोग व पूर्व प्रधान बृजराज सिंह के कहने पर जुताई खुदाई करने से मना कर दिया व अमादा फौजदारी हुए राम लखन ने बताया की वह जब भी जमीन जोतने जाता है तो सभी दबंग लोग एकजुट होकर उसको अपना खेत जोतने से मना कर देते हैं विरोध करने पर मारने पीटने लगते हैं किसान ने बताया कि कई जगह प्रार्थनापत्र दिया लेकिन कहीं कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं उसने कहा कि भविष्य में उसके साथ अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
क्या बोले जिम्मेदार ..
इस बाबत मे जब प्रभारी निरीक्षक खीरी अरविंद पाण्डेय से उक्त मामले में जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि शनिवार को समाधान दिवस पर किसान को भेज दीजिए विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी फिलहाल पीड़ित राम लखन से पूछा गया तो मायूस होकर बताया कि काफी शिकायते कर चुका किन्तु कार्यवाही शून्य रही।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List