विद्यालय के गेट से 100 मीटर की कम दूरी पर खोले गए देसी शराब के ठेके को हटाए जाने की मांग

शराब व्यवसायी व जिला आबकारी अधिकारी की मिली भगत से दोनों तरफ विद्यालयो के   बीच में खुलवा दी गई शराब की दुकान...

विद्यालय के गेट से 100 मीटर की कम दूरी पर खोले गए देसी शराब के ठेके को हटाए जाने की मांग

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश सरकार के स्पष्ट आदेश के बावजूद दोनों विद्यालयों के बीच में चल रही देसी शराब की दुकान को कहीं और स्थापित किए जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है इस शराब के ठेके को बच्चों के अभिभावको एवं ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है बताते चले मामला विकासखंड बांकेगंज की ग्राम पंचायत जलालपुर का है जहां दोनों तरफ संचालित सरकारी स्कूलों के बीच में 100 मीटर से कम की दूरी पर एक निजी देसी शराब की दुकान संचालित की जा रही है। 
 
जिसे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य एवं दिलो दिमाग पर गहरा दुष्प्रभाव पड़ता नजर आ रहा है ग्रामीणों की माने तो ठेका कहीं दूसरी जगह शिफ्ट कराए जाने को लेकर ग्राम प्रधान समेत सैकडो  ग्रामीणो द्वारा हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को दिए गए लेकिन मिल रही सुविधा शुल्क के चलते आबकारी निरीक्षक द्वारा जांच की गई और पाया गया स्कूल गेट से शराब की दुकान ऐसे ही 100 मीटर से कम की दूरी पर चल रही है आबकारी निरोक्षक द्वारा फर्जी जांच रिपोर्ट लगाई जाने का खेल खेल कर शराब व्यापारी को संरक्षण देने के आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाए गए हैं। 
 
आबकारी निरीक्षक समेत विभागीय आला अफसर पर ग्रामीणों द्वारा सुविधा शुल्क लिए जाने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यदि नाप सही की जाए तो विद्यालय के गेट से शराब ठेका की दूरी 100 मीटर के अंदर ही है फिर भी ठेका नहीं हटवाया जा रहा है जिससे स्कूलों को आने-जाने वाले बच्चों पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ता दिखाई पड़ रहा है देखना अब यह है कि जिला अधिकारी द्वारा उक्त मामले में क्या निर्णय लिया जाता है हटवाई जाती है स्कूलों के पास संचालित शराब की दुकान या फिर मामले की लीपापोती करके दे दिया जाता है शराब व्यापारी को पुनः अभयदान। 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel