रोवर्स- रेंजर्स शिविर का हुआ शुभारंभ 

रोवर्स- रेंजर्स शिविर का हुआ शुभारंभ 

स्वतंत्र प्रभात।
राहुल जायसवाल की रिपोर्ट
नैनी प्रयागराज
 
गुरुवार को हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर  महाविद्यालय, नैनी-प्रयागराज में रोवर्स- रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। यह शिविर पांच दिवस के लिए लगाया जाता रहा है।
 
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह शिविर लगाया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) ओम प्रकाश जी ने किया।उन्होंने अपने उदबोधन में कहा इस शिविर के माध्यम से रोवर्स -रेंजर्स में नेतृत्व की क्षमता, सहयोग की भावना का विकास होगा तथा आपदा प्रबंधन में  भी उनके लिये सहायक सिद्ध होगा।
 
इस शिविर में प्रशिक्षण देने हेतु भारत स्काउट और गाइड , प्रयागराज से उषा कुशवाहा तथा के. सी. श्रीवास्तव को आमंत्रित किया गया है। शिविर का संचालन महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ. दीपक एवं रेंजर डॉ मीनाक्षी राठौर के कुशल नेतृत्व में संपन्न हो रहा है। इस प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं ने पुल निर्माण, टेंट निर्माण तथा प्राथमिक चिकित्सा के बारे में  सीखा और उसको व्यवहारिक जीवन में कैसे प्रयोग करना है उसको बताया गया।
 
 
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel