ख़ुशखबरी : 18 करोड़ से बलकुड़िया-पिपरा मार्ग का होगा चौड़ीकरण

सदर विधायक पडरौना मनीष जायसवाल के प्रयास की हो रही सराहना

ख़ुशखबरी : 18 करोड़ से बलकुड़िया-पिपरा मार्ग का होगा चौड़ीकरण

कुशीनगर। जनपद के विकास खण्ड विशुनपुरा ब्लॉक मंसाछपरा-बलकुड़िया मार्ग से पिपरा बाजार एनएच 727 पडरौना मार्ग को जोड़ने वाली सड़क सात किमी मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य 14 दिसंबर के बाद शुरू हो जायेगा। 

 विदित हो कि सदर विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास से इस सड़क का कायाकल्प होने जा रहा हैं। टेंडर प्रक्रिया 14 दिसंबर तक पूरी हो जायेगी जो छः माह में आम लोगों को चलने के लिए लोकर्पित कर दिया जायेगा। विदित हो कि पिपरा - बलकुड़िया बाजार से ब्लॉक मुख्यालय विशुनपुरा को जोड़ने वाली मार्ग बेहद खराब हालत में थी। अब सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण होने आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। सड़क के कायाकल्प होने की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय जनता में हर्ष का माहौल कायम हो गया हैं। क्षेत्रीय जनता ने विधायक मनीष जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया हैं। 

 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel