नकली शराब/शराब बनाने की सामग्री के साथ तीन शराब माफियाओं को आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोचा

नकली शराब/शराब बनाने की सामग्री के साथ तीन शराब माफियाओं को आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोचा

स्वतंत्र प्रभात
कछौना, हरदोई।
 
 
कछौना पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से चल रही नकली शराब फैक्ट्री का शुक्रवार को पर्दाफाश किया। नकली शराब सरगना सहित तीन लोगों को दबोचा, उनके कब्जे से भारी मात्रा नकली देशी शराब, नकली बार कोड, नकली ढक्कन, एल्कोहल व एक बाइक बरामद की।
 
गिरफ्तार किए गए तीनों शराब माफियाओं के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।बतातें चलें शुक्रवार की सांय कॉल मुखबिर ने आबकारी निरीक्षक गिरीश कुमार को सूचना दी, कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से नकली देशी शराब लेकर कछौना से सण्डीला की तरफ जाने वाला है, जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। इनको पकड़े जाने पर और अधिक मात्रा में नकली शराब पकड़ी जा सकती है।
 
आबकारी निरीक्षक ने कछौना पुलिस को मुखबिर की सूचना से अवगत कराया, कछौना पुलिस टीम के उपनिरीक्षक अबरार हुसैन हेड कांस्टेबल सूरज कुमार व आबकारी निरीक्षक की संयुक्त टीम सुजानपुर मोड़ की पुलिया के पास मुखबिर सहित इन्तजार करने लगे, कुछ समय बाद कछौना की तरफ से एक बाइक आती दिखाई पड़ी। संयुक्त टीम ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, पुलिस बल देखकर दोनो बाइक सवार व्यक्ति भागना चाहे, परन्तु संयुक्त टीम के ने घेर कर बाइक सवार चालक व दूसरे व्यक्ति को शुक्रवार सांय दबोच लिया।
 
पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम अभिषेक सिंह उर्फ सत्यम सिंह स्व0 सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम पैरा कोतवाली कछौना तथा दूसरे ने अपना नाम सर्वेश रैदास निवासी पैरा कोतवाली कछौना जिला हरदोई बताया, बाइक पर रखी बारी को चेक करने पर उसमें एक पेटी नकली शराब जिसपर विन्डीज ब्राण्ड रेडिको खेतान लिमिटेड लिखा। गत्तों में 45 पौवा 200एमएल नकली विन्डीज ब्राण्ड के प्लास्टिक की शीशी में बरामद किये गए, नकली देशी शराब के बारे में पकड़े गये अभिषेक सिंह उर्फ सत्यम सिंह ने पूछताछ में बताया नकली शराब धीरेन्द्र सिंह के पास से लेकर आ रहा हूँ, पकड़े  गये व्यक्ति को लेकर संयुक्त टीम अभिषेक सिंह की निशानदेही पर धीरेन्द्र सिंह के गाँव निर्मलपुर की तरफ रवाना हुयी, गौसगंज सण्डीला मार्ग से निर्मलपुर मार्ग की तरफ जाते समय अभिषेक सिंह उर्फ सत्यम सिंह ने मोड पर खड़े एक व्यक्ति की तरफ इशारा किया यही धीरेन्द्र सिंह है, उसके साथ में जो बोरी है
 
उसको लेकर कहीं जा रहा है। संयुक्त टीम ने इशारा किये गये व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया, पकड़े गये व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम धीरेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी निर्मलपुर कोतवाली कछौना जनपद हरदोई बताया। प्लास्टिक की बोरी की तलाशी लेने पर उसमें 130 पौवा नकली देशी शराब विन्डीज ब्राण्ड के प्लास्टिक की शीशी में मिले, बोरी में एक प्लास्टिक की पन्नी में 105 पीस नकली बार कोड, 55 पीस नकली ढक्कन व एक पिपिया में लगभग 4 लीटर एल्कोहल व एक मोटरसाइकिल नम्बर यू०पी० 30 एक्स 2438 बरामद किया गया, धीरेन्द्र सिंह ने पूछताछ में बताया उसको राहुल गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी कहली थाना कासिमपुर जिला हरदोई ने नकली शराब बनाने की समस्त सामग्री को दिया है, जो वर्तमान में लखनऊ में कहीं किराये के मकान में रहता हैं।
 
उसके द्वारा ही यह नकली शराब बनाने की समस्त सामग्री उपलब्ध करायी जाती है, अवैध देशी शराब व बनाने की सामग्री कब्जे में लेकर तीनों शराब माफियाओं के विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 272आईपीसी व 60ए० आबकारी अधिनियम व 51 कापीराइट एक्ट की कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel