नशीली दवाओं के साथ दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

परसामलिक थाना क्षेत्र के रास्ते बरगदवा होते हुए नेपाल पहुंचने के फिराक में थे दवा कारोबारी

नशीली दवाओं के साथ दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

(Report! Manoj Pandey) 

 

महराजगंज। बरगदवा पुलिस ने बुधवार को नशीले दवाओं के साथ दो स्थानीय युवकों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बरगदवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के स्थानीय बरगदवा निवासी दीपेश गौड़ पुत्र गोरख गौड़ (20) व गणेश यादव पुत्र रामप्रकाश यादव (23) के कब्जे से 21 शीशी ओनेरेक्स सिरप, 100 एम्पुल डाइजापाम इंजेक्शन, 146 रैपर ब्यूपरनार्फीन इंजेक्शन तथा 21300 रूपए नेपाली व दो अदद मोबाइल समेत एक प्लेटिना बाइक बरामद किया गया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट व 419,420,468 भादवि अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल राजेश कुमार यादव, कांस्टेबल पवन कुमार, अमन सिंह, अनिल यादव आदि शामिल रहे।

थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह बताया कि नशीली दवाओं के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel