Kushinagar : वाह रे शिक्षा विभाग, नाबालिग छात्रा बन गई शिक्षा मित्र..?

Kushinagar : वाह रे शिक्षा विभाग, नाबालिग छात्रा बन गई शिक्षा मित्र..?

कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। जनपद के विकास खंड विशुनपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसवा गोइती में एक नाबालिग छात्रा का शिक्षा मित्र पद पर आसीन होने की मामला मामला प्रकाश में आया हैं।
ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान लल्लन जायसवाल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में उजागर किया हैं कि ग्राम सभा के श्रीमती पूनम सिंह शिक्षा मित्र पद पर संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसवा गोइती खास में तैनात हैं। जिनकी सर्टिफिकेट में उम्र नाबालिग हैं तो फिर कैसे शिक्षा मित्र पद पर आसीन हो गई। ग्राम प्रधान द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में लिखा गया है कि शिक्षा मित्र की नाबालिग उम्र के साथ शैक्षिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र संदेह के कटघरे में हैं। हालाकि पूनम सिंह शिक्षिका तीन वर्ष तक सहायक अध्यापक के पद पर प्राथमिक विद्यालय परशुरामपुर थाना नेबुआ नौरंगिया में भी कार्य कर चुकी है। ग्राम प्रधान ने ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर को पत्र देकर निष्पक्ष जांच कर दोषी पाए जाने पर अब तक सरकारी धन जो भी व्यय हुआ हो उसे वसूली करने के साथ कानूनी कार्रवाई करने की मांग किए हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।।