गोरखपुर में स्थित तिवारी हाता' छावनी में तब्दील,  बाहुबली विनय तिवारी के ठिकानों पर ED की छापा, बैंक लोन घोटाला में एक्शन,

गोरखपुर से लखनऊ तक ईडी की कार्यवाही,सपा नेता के घर ईडी का छापा

गोरखपुर में स्थित तिवारी हाता' छावनी में तब्दील,   बाहुबली विनय तिवारी के ठिकानों पर ED की छापा, बैंक लोन घोटाला में एक्शन,

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

 गोरखपुर । पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत नेता पंडित हरिशंकर तिवारी के घर ईडी का छापा. सुबह 5:00 बजे से चल रही है छापेमारी की कार्रवाई केंद्रीय सुरक्षा बल के घेरे में की गई , बसपा के चिल्लूपार से पूर्व विधायक के बेटे विनय शंकर तिवारी। बड़े बेटे भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी संत कबीर नगर से सांसद रहे हैं। गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम पर होने के साथ बैंक के करोड़ों रुपए के लोन के डिफाल्ट का मामला सामने आया है। 3 घंटे से लगातार  छापेमारी की कार्यवाई हो रही है। छावनी में तब्दील हुआ है। 

Screenshot_20240223_123402_Chrome

गोरखपुर एक हजार करोड़ रुपये के बैंक लोन घोटाले मामले में समाजवादी पार्टी के नेता और बाहुबली विनय शंकर तिवारी के घर पर ED की छापेमारी चल रही है. हरियाणा-यूपी सहित तीन राज्यों के दर्जनों ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है. उत्तर प्रदेश में पूर्व बाहुबली नेता रहें हरिशंकर शंकर तिवारी के बेटे हैं विनय शंकर तिवारी. गोरखपुर में स्थित ‘तिवारी जी’ का हाता छावनी में तब्दील हो गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम पर बैंक के करोड़ों रुपये के लोन के डिफाल्ट का मामला सामने आ रहा है. करीब 3 घंटे से छापेमारी चल रही है. करीब 7 से 8 गाड़ियों में आए ईडी के अधिकारी आए हैं. बता दें कि इससे पहले भी रेड पड़ चुकी है. विनय शंकर तिवारी बसपा से चिल्लूपार के विधायक रह चुके हैं. वहीं हरिशंकर तिवारी के बड़े बेटे भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी संत कबीर नगर से सांसद रहे हैं.

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|