सुयश पेपर मिल में लगी आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान।

वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के गनेशपुर की घटना इलेक्ट्रिकशॉर्ट-सर्किट के कारण लगी आग।

सुयश पेपर मिल में लगी आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान।

बस्ती। बस्ती जिले के सुयश पेपर मिल में आग लगने से सारा सामान जलकर खाक भीषण गर्मी आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के सुयश पेपर मिल गनेशपुर में शनिवार को शार्ट- सर्किट से फैक्ट्री के इलेक्ट्रिकल पैनल में आग लग गई। फैक्ट्री में लगी भीषण आग को फायर विभाग के दमकल की दो गाड़ियों ने एक घंटे में काबू पाया।
 
फैक्ट्री के इलेक्ट्रिकल पैनल में लगी और देखते ही देखते आग तेजी फैलते हुए पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में लेने लगी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की एक बाद दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। करीब एक घंटे की कोशिशों के बाद आग की लपटों पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन धुआं देर तक उठता रहा। आग किस वजह से लगी अभी इसकी जांच-पड़ताल चल रही है।
 
अग्निशमन विभाग के शुरुआती आकलन के अनुसार लाखों रूपये से अधिक संपत्ति की क्षति बताई गई है। वहीं फैक्ट्री के मालिक व पूर्व एमएलसी मनीष जायसवाल ने 50 लाख की संपत्ति के नुकसान होने की बात कही है। फैक्ट्री के कर्मचारी के मुताबिक आग शार्ट-सर्किट से बताई जाती है। कहा जा रहा है कि सुबह सवा नौ फैक्ट्री से धुआं निकलता रहा। सुलगती आग पर काबू पाने और आग भड़कने से रोकने के लिए सुबह के समय भी पानी डाल कर दमकल की गाड़ियों ने कूलिंग की।आग की भयावहता को देखते हुए तत्काल दो गाड़ियां और मंगाई गईं।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|