ग्राम पंचायत सैनी का लेखपाल सरकार की जीरो टॉलरेन्स नीति को लगा रहा पलीता 

राजस्व विभाग के नक्कारेपन के चलते अधर में लटका अपशिष्ट प्रबन्धन सेन्टर का कार्य

ग्राम पंचायत सैनी का लेखपाल सरकार की जीरो टॉलरेन्स नीति को लगा रहा पलीता 

महेन्द्र कुमार शुक्ल ब्यूरो-प्रमुख 
 
कौशाम्बी।प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रत्येक मॉडल ग्राम पंचायत में अपशिष्ट प्रबंधन सेन्टर बनाने के लिए धनराशि मुहैया कराई गई जिससे ग्राम पंचायत में मौजूद कचरे को प्रबन्धन केन्द्र ले जाकर उन्हें एकत्र किया जा सके और साफ सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके। जिस पर तेजी से काम भी किया जा रहा है किन्तु विकास खण्ड कड़ा के ग्राम पंचायत सैनी में लेखपाल के नकारेपन के चलते सरकार के मंसूबों को दरकिनार किया जा रहा है। सितंबर 2023 में ग्राम प्रधान को इसके लिए बाकायदा धनराशि मुहैया कराई गई ताकि अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र बनाया जा सके किंतु अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र निर्माण तो दूर अभी तक उसकी नींव भी नहीं रखी जा सकी है।
 
मालूम हो कि विकास खण्ड कड़ा के ग्राम पंचायत सैनी में मॉडल ग्राम पंचायत के तहत सितंबर 2023 में ग्राम पंचायत के खाते में 10 लाख रुपए आर आर सी केन्द्र बनाने के लिए ट्रांसफर किए गए थे किन्तु तकरीबन 9 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका है। जिसका कारण मौजूदा लेखपाल का नाकारापन है ग्राम प्रधान कमला देवी द्वारा बार-बार कहे जाने के बाद भी हल्का लेखपाल अचल कुमार मौर्य ने आर आर सी  सेन्टर की जमीन को खाली कराकर प्रधान को हैण्ड ओवर नहीं किया ग्राम प्रधान की माने तो इस पूरे मामले में उनके द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से अवगत भी कराया गया किन्तु अब तक एक रत्ती भी काम आगे नहीं बढ़ सका है।
 
लेखपाल के मनमाने रवैये के चलते खाते में आई धनराशि वापस जाने की कगार पर
 
चर्चित लेखपाल अचल सिंह मौर्य के विचित्र कारनामों के चलते अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र बनाने के लिए सितंबर 2023 में मॉडल ग्राम पंचायत सैनी के खाते में भेजी गई 10 लाख रुपए की धनराशि वापस जाने के कगार पर किन्तु लेखपाल है कि सुनने को तैयार नहीं है सम्पूर्ण समाधान में दिवस व एसडीएम सिराथू यू बाकायदा लिखित पत्राचार भी किया गया किन्तु प्रशासन भी लेखपाल के आगे नतमस्तक होता दिख रहा है जिसके चलते सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को पलीता लगा रहा है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel