गोरखपुर एसपी साउथ ने इन्फो टेक लैब का किया शुभारंभ
तकनीकी-शैक्षणिक शिक्षा के संबंध में एनईपी 2020 में उल्लिखित आवश्यकता को पूरा करने का लगातार प्रयास।
जिला ब्युरो /शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर - फेनमेन स्कूल, सीनियर सेकेंडरी, महावीर छपरा गोरखपुर तकनीकी-शैक्षणिक शिक्षा के संबंध में एनईपी 2020 में उल्लिखित आवश्यकता को पूरा करने का लगातार प्रयास कर रहा है। उसी क्रम में एक नवीनतम एवं उच्च कॉन्फ़िगरेशन प्रणाली का इन्फो-टेक लैब विद्यालय द्वारा विकसित किया गया है,
जिसका शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीतेन्द्र कुमार (आईपीएस) - पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, के कर कमलों द्वारा किया गया । साथ ही साथ उन्होंने केमिस्ट्री लैब का भी दौरा किया ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नन्हें-मुन्ने बच्चों का उत्साह और स्वागत देखकर अभिभूत हो गये और कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों का ध्यान अलग – अलग क्षेत्रों में करियर के अवसरों, साइबर धोखाधड़ी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के उपयोग एवं दुरुपयोग, यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा की ओर आकर्षित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सेक्रेटरी वी.के. श्रीवास्तव, निदेशक जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, एवं संदीप कुमार श्रीवास्तव,वरिष्ठ भाजपा नेता सहित प्राचार्य, शिक्षकगण एवं समस्त छात्र उपस्थित रहे।
Comment List