कोशी नदी के कटाव से बढ़ रही है।परेशानी प्रशासन से मदद की गुहार
नदी की कटाव जारी
On
सहरसा के महिषी और नवहट्टा प्रखंड के दर्जनों गांव में कोशी नदी की कटाव तेजी से जारी है। इसके कारण ग्रामीण की परेशानी हर रोज बढ़ती ही जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि नवहट्टा प्रखंड के बिरजेन में (17) नंबर रोड से महुआ चाही तक जाने वाली मुख्य मार्ग में दो दिनों से कोशी नदी की कटाव तेजी से जारी है। जल्द ही अगर कटाव रोधी काम नहीं किया गया तो 17 नंबर रोड से जाने वाली मुख्य मार्ग कोशी नदी के भेट चढ जाएगी।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव शिवेंद्र कुमार जिशु सिंह।
वहीं समस्या को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव शिवेंद्र कुमार जिशु ने कटाव को रोकने के लिए जिलाधिकारी को आवेदन दिया है। जानकारी के अनुसार कटाव रोकने के लिए वहां को लोग काफी कोशिश कर रहे है। इसके बाद भी स्थिति सुधर नहीं रही है। मुख्य सड़क के कटने से कोसी नदी की एक मुख्य शाखा जो कि पश्चिम दिशा से बहती है वह और दूसरी मुख्य धारा से जुड़ जाएगी।
इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। नदी के कटाव से महिषी और नवहट्टा प्रखंड के दर्जनों गांव जैसे बिरजैन, नारायणपुर, रसलपुर, सत्तौर, कोइला, बेलही, बीरगांव, नयाटोला, बघवा समेत अन्य गांवों पर खतरा बना हुआ है और काफी जान माल का नुकसान हो रहा है। हालात ऐसे है कि गांव में बसे लोगों का घर कोसी नदी की धारा में कभी भी समा सकती है।
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो रिपोर्ट सुजीत कुमार सहरसा
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List