कोशी नदी के कटाव से बढ़ रही है।परेशानी प्रशासन से मदद की गुहार
नदी की कटाव जारी
On

सहरसा के महिषी और नवहट्टा प्रखंड के दर्जनों गांव में कोशी नदी की कटाव तेजी से जारी है। इसके कारण ग्रामीण की परेशानी हर रोज बढ़ती ही जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि नवहट्टा प्रखंड के बिरजेन में (17) नंबर रोड से महुआ चाही तक जाने वाली मुख्य मार्ग में दो दिनों से कोशी नदी की कटाव तेजी से जारी है। जल्द ही अगर कटाव रोधी काम नहीं किया गया तो 17 नंबर रोड से जाने वाली मुख्य मार्ग कोशी नदी के भेट चढ जाएगी।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव शिवेंद्र कुमार जिशु सिंह।
वहीं समस्या को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव शिवेंद्र कुमार जिशु ने कटाव को रोकने के लिए जिलाधिकारी को आवेदन दिया है। जानकारी के अनुसार कटाव रोकने के लिए वहां को लोग काफी कोशिश कर रहे है। इसके बाद भी स्थिति सुधर नहीं रही है। मुख्य सड़क के कटने से कोसी नदी की एक मुख्य शाखा जो कि पश्चिम दिशा से बहती है वह और दूसरी मुख्य धारा से जुड़ जाएगी।
इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। नदी के कटाव से महिषी और नवहट्टा प्रखंड के दर्जनों गांव जैसे बिरजैन, नारायणपुर, रसलपुर, सत्तौर, कोइला, बेलही, बीरगांव, नयाटोला, बघवा समेत अन्य गांवों पर खतरा बना हुआ है और काफी जान माल का नुकसान हो रहा है। हालात ऐसे है कि गांव में बसे लोगों का घर कोसी नदी की धारा में कभी भी समा सकती है।
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो रिपोर्ट सुजीत कुमार सहरसा
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Apr 2025 21:22:13
नयी दिल्ली सुप्रेम कोर्ट ने कहा कि झूठा मामला दर्ज करने का आरोपी पुलिस अधिकारी यह दावा नहीं कर सकता...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List