जिले में में विद्युत व्यवस्था बदहाल उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान।

विद्युत आपूर्ति की स्थिति बद से बदतर सरकार को बदनाम कर रहे  कर्मचारी

जिले में में विद्युत व्यवस्था बदहाल उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान।

बस्ती। बस्ती जिले में योगी सरकार के 24 घंटे विद्युत आपूर्ति देने के आदेश को अधिकारी कर रहे हैं हवा हवाई।बस्तीजिले में विद्युत आपूर्ति की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है जिससे उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नगरी क्षेत्र में 21 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति देने का फरमान  जारी किया गया था मगर  ऐसा न कर विभाग के जिम्मेदारों द्वारा यहाँ उपभोक्ताओं का शोषण व जमकर मनमानी किया जाता है।कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति अनियमित रहती है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जनता से बेहतर विद्युत आपूर्ति का अश्वासन दिया था लेकिन स्थित दिन प्रति दिन बद से बदतर होती जा रही है। 
 
क्षेत्र के छोटे, मनोज, बब्लू बलराम, अब्दुल कादिर कहते हैह कि बिजली कब आती है कब चली जाती है इसका कोई ठिकाना नहीं है साथ ही कहा कि योगी सरकार के पहले कार्यकाल में विद्युत आपूर्ति सुचारू रुप से तय शुड्यूल के अनुसार किया जाता था और इस बार सरकार की क्षवि को खराब करने की नियति से  विद्युत आपूर्ति में ऐसा मनमानी किया जा रहा है जबकि यह क्षेत्र बारिश के मौसम में जंगली जानवर सांप अधिकतर भाई रहता है जनता भीषण गर्मी में बिजली की राह देख रही है। 
 
प्रदेश सरकार कुंभकरण नींद में सो रही है क्यों नहीं ऐसे अधिकारियों के ऊपर चाबुक चला करके उनको बर्खास्त किया जाए जो सरकार को बदनाम कर रहे हैं जनपद में विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है माही हरिया नगर पंचायत में दो से तीन घंटे विद्युत सप्लाई मिल पाना मुश्किल हो गया है जबकि मैं जून की तरह गर्मी सावन महीने में पढ़ रही है अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं अपना सीयूजी नंबर उठाने से परहेज कर रहे हैं ऐसी स्थिति में जनता आंदोलन के मूड में आ गई है क्योंकि हर महीने बिजली का बिल भुगतान करती है जनता और फिर भी बिजली मिलने में भारी कठिनाई उठाना पड़ रहा है। 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।