ग्राम समाधान दिवस में आई 52 शिकायतों में 10 का डीएम ने किया निस्तारण

ग्राम समाधान दिवस में आई 52 शिकायतों में 10 का डीएम ने किया निस्तारण

मिल्कीपुर अयोध्या।मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कुरावन में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में  मंगलवार को  ग्राम समाधान दिवस का शुभारम्भ किया गया, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम समाधान दिवस के मौके पर सभी सम्बंधित विभागों द्वारा कैम्प लगाकर शिकायतों का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मौके पर मौजूद आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री से वार्ता की गयी उनके द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रामसभा में 10 गर्भवती महिलाएं तथा 08 अदर महिलाएं है जिस पर जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को नियमित आयरन की गोलियां देने व आशा व ए0एन0एम0 को धात्री महिलाओं की नियमित जांच कराते हुये प्रसव को सीएचसी/जिला चिकित्सालय में कराने के लिए गर्भवती महिलाओं/परिजनों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये।
 जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि धात्री महिलाओं को नियमित पुष्ठाहार का वितरण सुनिश्चित करायें तथा मलेरिया अधिकारी को गांवों में गंदे पानी में एण्टीलाॅवा के छिड़काव कराने के निर्देश दिये। उन्होंने लेखपाल को निर्देश दिये कि आपदा पीड़ितों का मौके पर जाकर ग्रामसभाओं में निरीक्षण करें और जिन पात्र व्यक्तियों के छप्पर व जर्जर स्थिति के मकान है उनको प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, राशन, चिकित्सा सुविधा सहित शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी अन्य सुविधाओं से लाभान्वित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम समाधान दिवस में 52 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें लगभग 10 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के निर्देश दिये गये। प्राप्त शिकायतों में एक प्रार्थी द्वारा अवगत कराया गया कि उसका आयुष्मान कार्ड न बनने के कारण उसको हाल ही में हुई स्वास्थ्य समस्या से आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ा जिस पर डीएम ने तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी को राशन कार्ड बनाकर देने के निर्देश देते हुए सम्बंधित को आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिया। ग्राम समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष मुख्यतः आवास, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्वा पेंशन, चकमार्ग, पैमाइश आदि से सम्बंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिसके गुणवत्ता पूर्ण व समयबद्व निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel