देवी पाटन में दर्शन करने आए युवक की नहाते समय सूरजकुंड में डूबने से हुई मौत

पुलिस व अग्निशमन दल के जवानों ने लाश को निकाला बाहर

तुलसीपुर/बलरामपुर

जनपद बलरामपुर की तुलसीपुर नगरीय क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल आदि शक्ति माँ पाटेश्वरी मन्दिर देवी पाटन के परिसर में बने सूरजकुंड की है जंहा एक किशोर कुंड में उस समय डूब गया जब वह मन्दिर में दर्शन हेतु सूरज कुंड में स्नान करने गया था जंहा 18 वर्षीय युवक के डूबने से मौत होने के बात सामने आई है। जिसको लेकर सूरजकुंड पर पुलिस वह अग्निशमन दल के जवानों की मौजूदगी देखी जा रही है और लाश को सूरजकुंड से बाहर निकाला गया है ।

आपको बताते चले कि मृतक यहां दर्शन करने आया था और दर्शन हेतु वह स्नान करने के लिए सूरजकुंड में गया था जहां उसकी डूबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान बादल उम्र 18 वर्ष पता तिलपुरा थाना मसौली जिला बाराबंकी के रूप में की जा रही है। घटना की सूचना पर जिले के उच्च अधिकारियों का भी यहां आगमन हो चुका है। इसके साथ ही मृतक के परिजन को भी सूचना दी जा चुकी है और लाश को पीएम के लिए भेजने की जानकारी मिल रही है। छोटेलाल राम, डॉक्टर शिव शंकर मिश्रा, फायरमैन अखिलेश यादव,जावेद,अभय पांडे,मनोज कुमार मौके पर मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel