बलरामपुर के आत्मदाह मामले में तत्कालीन एसओ समेत तीन के विरुद्ध गैर जमानती वारंट एक गिरफ्तार
एससीएसटी एक्ट न्यायाधीश ने किया जारी,कोर्ट के आदेश पर हो रही SIT जांच
ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर
बलरामपुर में आत्मदाह मामले में तत्कालीन एसओ समेत तीन लोगों पर गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। जिनको स्थानीय थाने की पुलिस गिरफ्तारी के लिए ढूंढ रही है।जिसमे से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गैड़ास बुजुर्ग निवासी राम बुझारत ने 24 अक्तूबर 2023 को थाने के सामने जमीन विवाद को लेकर आत्मदाह कर लिया था।जिसको लेकर एसआईटी टीम जांच कर रही है।
मामला बलरामपुर जनपद थाना गैड़ास बुजुर्ग का है। जहां के एक दलित युवक ने जमीनी विवाद में परेशान होकर फेसबुक पर लाइव आकर आत्म दाह कर लिया था। 24 अक्टूबर 2023 को जमीन पर कब्जा होने से आहत दलित राम बुझारत ने फेसबुक पर लाइव होकर आत्मदाह कर लिया था।
जिसकी केजीएमयू लखनऊ में उपचार के दौरान 30 अक्तूबर को उनकी मौत हो गई थी। मामले में गैड़ास बुजुर्ग थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। राम बुझारत की पत्नी कुसुमा ने मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर हाईकोर्ट के आदेश पर एसआईटी मामले की जांच कर रही है।
जिसको लेकर विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट इफ्तेखार अहमद ने तत्कालीन एसओ पवन कुमार कनौजिया, लेखपाल दिनेश पटेल समेत तीन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।वही इससे पहले एसआईटी के निर्देश पर प्रधान पति समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वही तत्कालीन थानाध्यक्ष पवन कुमार कन्नौजिया, हल्का लेखपाल दिनेश पटेल व अफजल हुसैन के विरुद्ध विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।
वही मामले पर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष गौड़ास बुजुर्ग दुर्विजय ने बताया कि तीनों की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है और दबिश दी जा रही है। जिसमे से एक अफजल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।जल्द ही अन्य दो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और जेल भेजा जाएगा।
Comment List