प्रधानाचार्य का संविदा समाप्त कर अधिकारियों ने बचाई जान

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मामले की अगर ईमानदारी से हो जांच, तो कई जिम्मेदारो तक पहुंचेगी आँच 

प्रधानाचार्य का संविदा समाप्त कर अधिकारियों ने बचाई जान

 गोरखपुर । कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय उसवाँ  की वार्डेन की संविदा समाप्त कर उनके स्थान पर बरिष्ठ शिक्षिका सीमा रावत को वार्डेन का दिया गया चार्ज।वायरल विडियो के पहले के मामले की अगर ईमानदारी से हो जांच, तो कई जिम्मेदारो  तक पहुंचेगी आँच,इसकी जाँच किसी बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से कराये जाने की माँग क्षेत्रीय जनता एवं छात्राओ ने की है।   क्षेत्र के बड़े बुजुर्ग एवं बुद्धजीवियों ने कहा कि उसवां बाबू का वीडियो वायरल हो गया तब सब लोग जान गए और कार्रवाई हो गयी। इसकी निगरानी कर रहे जिम्मेदार अबतक क्या कर रहे थे।
 
खजनी तहसील के उसवां बाबू स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में रह रही छात्राओं को वार्डेन ने बेरहमी से पिटा। वीडियो बीते 3 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो को देखते ही लोगों की रूह कांप जाती थी और हर कोई प्रधानाचार्य समेत सरकारी अमले को कोसता नजर आ रहा था। वीडियो वायरल एवं मीडिया में खबर आते ही जांच हो गई, दोषी पाये जाने पर प्रधानाचार्य का संविदा समाप्त कर दिया। 
 
सवाल उठता है यह जांच अगर पहले हुई होती तो शायद छात्राओं को मिलने वाले भोजन के मीनू की शुद्धता, कैमरा बंद कर उनसे झाड़ू लगवाना, बर्तन मंजवाना, टॉयलेट व शौचालय साफ करवाना, साबुन-सरफ, सेनेटरी पैड एवं कापी मांगने पर अपशब्द बोलते हुए मना कर देना। आखिर हर माह मिलने वाला समान कहां जाता था और उसका उपभोग कौन करता था?इसकी जाँच की जिम्मेदारी किसकी थी।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel